जबलपुरPublished: Dec 25, 2022 03:52:29 pm
gyani rajak
सेना भर्ती कार्यालय से दो बैच रवाना, तीसरा 26 को जाएगा
जबलपुर. मातृभूमि की रक्षा की कसम खाकर युवा अग्निवीर अग्निपथ पर निकल पडे़। सेना भर्ती कार्यालय से अग्निवीरों के दो बैच शनिवार को रवाना हुए। आत्मविश्वास से लवरेज यह युवा देश के सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग लेने के बाद सीमाओं पर तैनात होंगे। 26 दिसंबर को तीसरा बैच रवाना किया जाएगा।