जबलपुरPublished: May 25, 2023 01:57:55 pm
Lalit kostha
#AgniveerBharti : लिखित परीक्षा में 14 जिलों के 58% अभ्यर्थी पास, अब फिजिकल होगा टेस्ट
जबलपुर. सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा (सीईई) में 58 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। अब जुलाई में फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा। इसमें सफल होने पर उन्हें देश की सेवा और सीमाओं की रक्षा करने का अवसर मिलेगा। अग्निपथ योजना के तहत सेना में युवाओं की अग्निवीर के रूप में भर्ती की जा रही है। 17 से 26 अप्रेल तक सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत जबलपुर सहित 14 जिलों के युवक-युवतियों ने विभिन्न ट्रेड्स के लिए लिखित परीक्षा दी थी। इसके लिए 13 हजार 709 उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम (सीईई) के लिए बुलावा पत्र भेजा गया था। इसमें से 11,141 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 6544 युवक-युवतियों ने सफलता अर्जित की है।