script#deepawali आज ये फ्लाइट रद्द, कल नहीं चलेंगी बसें | Ahmedabad flight canceled today, buses will not run tomorrow | Patrika News

#deepawali आज ये फ्लाइट रद्द, कल नहीं चलेंगी बसें

locationजबलपुरPublished: Oct 26, 2019 08:51:40 pm

Submitted by:

virendra rajak

करनी है यात्रा, तो पढ़ें यह खबर, स्पेशल ट्रेने और कनेक्टिंग फ्लाइट की मिलेगी जानकारी

flight.jpg

airport,indigo,diwali special,SpiceJet,SpiceJet flights,IndiGo plane,Diwali special train,patrika diwali special,

जबलपुर. दीपावली के दिन रविवार को जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर फ्लाइट संचालित नहीं होगी। वहीं सोमवार को बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। शनिवार को बसें ओवरलोड रवाना हुईं, वहीं ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नही थी। दीपावली पर शहर आने और जाने के लिए जहां रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाई हैं, वहीं सभी विमान कंपनियां फ्लायर्स को कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मुहैया करा रहीं हैं। शनिवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड में यात्रियों की भारी भीड़ रही।
स्पेशल ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं
जबलपुर से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
82157 हबीबगंज-दानापुर सुविधा स्पेशल
82158 दानापुर-हबीबगंज सुविधा स्पेशल
82119 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर सुविधा एक्सप्रेस
82120 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस
82101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल वाराणसी
82102 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनल
82101 वाराणसी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
82102 लोकमान्य तिलक वाराणसी एक्सप्रेस
82117 पुणे मंडुआडीह
82118 मंडुआडीह पुणे
सामान्य दिनों में जबलपुर अहमदाबाद जबलपुर फ्लाइट में यात्री संख्या कम रहती है। यही कारण है कि दीपावली के दिन स्पाइस जेट द्वारा इस रूट में उडऩे वाला विमान दूसरे रूट में उतारा जा रहा है। वहीं जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर रूट पर स्पाइस की दो और इंडिगो की एक उड़ान का संचालन होता है, लेकिन दीपावली और उसके अगले दिन इस रूट पर स्पाइस की एक ही उड़ान संचालित होने से इस रूट के फेयर में इजाफा हो सकता है।
एक नजर इस पर भी
जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें:- 120
सामान्य दिनों में यात्री:- 70,000
दीपावली व छठ पर यात्री:- 1,50,000
जबलपुर से फ्लाइट्स:- 11
सामान्य दिनों में फ्लायर्स:- 800
दीपावली व छठ पर फ्लायर्स:- 1200
जबलपुर से बसें:- 500
सामान्य दिनों में यात्री:- 30,000
दीपावली व छठ पर यात्री:- 60,000
बसों में जमकर की गई ओवरलोडिंग
बसों में भी शनिवार को जमकर ओवरलोडिंग की गई। जबलपुर से सागर, दमोह, डिंडौरी, मंडला, अमरकंटक, बालाघाट, छिंदवाड़ा समेत आसपास के जिलों में जाने वाली बसों में भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
रूट : तारीख/फ्लाइट : तारीख/फ्लाइट : तारीख/फ्लाइट
जबलपुर से दिल्ली : 27/02 : 28/03
दिल्ली से जबलपुर : 27/120 : 28/05
जबलपुर से मुम्बई : 27/02 : 28/03
मुम्बई से जबलपुर : 27/43 : 28/38
जबलपुर से हैदराबाद : 27/02 : 28/02
हैदराबाद से जबलपुर : 27/05 : 28/05
जबलपुर से अहमदाबाद 27/36 : 28/02
अहमदाबाद से जबलपुर : 27/17 : 28/12
जबलपुर से कोलकाता : 27/00 : 28/00
कोलकाता से जबलपुर : 27/03 : 28/03
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो