AIDEF ने केंद्र पर लगाया गंभीर आरोप, अब इस तिथि से बेमियादी हड़ताल की घोषणा
AIDEF के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने रक्षा मंत्रालय को लिए निशाने पर

जबलपुर. AIDEF (ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लाइज फेडरेशन) ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही केंद्र के फैसलों से नाराज फेडरेशन ने 14 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सुरक्षा की तैयारियों जैसे अति महत्वपूर्ण व अति संवेदनशील मुद्दों की ओर गंभीरता से ध्यान न देकर केंद्र सरकार जनता का ध्यान भटकाने में जुटी है। रक्षा मंत्रालय, सरकार को प्राप्त विभिन्न अधिकारों की आड़ में मजदूरों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका काम सुरक्षा संस्थानों की प्रगति, उन्नति, उन्नयन भी है। लेकिन इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय पूरा मंत्रालय सुरक्षा संस्थानों के निगमीकरण में जुटा है। इससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। फेडरेशन कामगारों की आवाज है और सरकार के इस तरह के अव्यावहारिक आदेशों का विरोध करती है। रक्षा मंत्रालय के सहयोग के बिना भी प्रत्येक रक्षा कर्मचारी राष्ट्रीय संपत्ति को निजी हाथों में जाने से बचाने का हर संभव प्रयास करने को संकल्पित है। राष्ट्रपिता की राह पर चलकर फेडरेशन का संघर्ष शांतिपूर्ण व मजदूरों की रोजी-रोटी बचाने के लिए है।
ऐसे में अब रक्षा क्षेत्र की तीनों फेडरेशन आगामी सोमवार से सुरक्षा संस्थानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज