scriptAir and water facility missing from petrol pumps | पेट्रोल पम्पों से हवा-पानी की सुविधा नदारद | Patrika News

पेट्रोल पम्पों से हवा-पानी की सुविधा नदारद

locationजबलपुरPublished: Jul 19, 2022 07:53:21 pm

Submitted by:

manoj Verma

दिखाने को लगीं मशीनें, पेट्रोलियम कम्पनी बेफिक्र

Air and water facility missing from petrol pumps
पेट्रोल पम्पों में लोकल प्रशासन की निगरानी खतम हो गई है।

जबलपुर. शहर के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल लेने वाले लोगों के लिए टॉयलेट, पेयजल सहित हवा भरने जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं। टॉयलेट के साथ पेयजल के लिए मशीन भी लगाई गई है। हवा भरने के लिए नाइट्रोजन सहित सामान्य हवा मशीन हैं। इन पेट्रोल पम्पों की हालत यह है कि मशीन खाली पड़ी रहती है। इसे ऑपरेट करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं रहता है, जिससे लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.