scriptवीडियो स्टोरी : देशव्यापी हड़ताल के लिए सड़क पर लेट गए नेता और फिर…. | all india strike 23 january 2019 see must videos | Patrika News

वीडियो स्टोरी : देशव्यापी हड़ताल के लिए सड़क पर लेट गए नेता और फिर….

locationजबलपुरPublished: Jan 23, 2019 12:29:12 pm

Submitted by:

Lalit kostha

वीडियो स्टोरी : देशव्यापी हड़ताल के लिए सड़क पर लेट गए नेता और फिर….

indian ordnance factories service recruitment

indian ordnance factories service recruitment

जबलपुर। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया, गन कैरिज फैक्ट्री, वेहिकल फैक्ट्री, ग्रे आयरन फॉउंड्री, सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो, 506 आर्मी बेस वर्कशॉप और एमईएस के 15 हजार के करीब कर्मचारियों ने काम बंद रखा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने जगह जगह पिकेट बना रखे हैं। जो कर्मचारी ड्यूटी आ रहे उन्हें रोका जा रहा है। हड़ताल से तोप, बम, सेना के वाहन आदि का उत्पादन बन्द रहेगा। संगठनों का कहना है कि तीन दिनी हड़ताल देश भर की 41 आयुध निर्माणीओं, 52 डीआरडीओ प्रयोगशालाओं, एमईएस ,सीओडी ,आर्मी बेस वर्कशॉप ,आर्मी, नेवी, एयर फोर्स के विभिन्न विभागों की मूलभूत मांगों की पूर्ति न हो पाने के कारण सरकार की हठधर्मिता का परिणाम है।

news facts- आज सभी सुरक्षा संस्थान में राष्ट्रव्यापी हड़ताल

सरकार ने अति महत्वपूर्ण रक्षा संस्थानों में निजी कंपनियों को प्रवेश देने तथा 100% एफडीआई लाने का फैसला मेक इन इंडिया के नाम पर किया और एकतरफा निर्णय लेते हुए 275 डिफेंस प्रोडक्ट को non-core घोषित कर निजी क्षेत्रों में दिया। जिसके कारण लगभग 25000 आयुध निर्माणी कामगार तथा सैकड़ों लघु उद्योग प्रभावित या बंद हो चुके हैं। एमईएस, स्टेशन वर्कशॉप, आर्मी बेस वर्कशॉप, इत्यादि को GOCO मॉडल अर्थात सरकार की संपत्ति को ठेकेदारों द्वारा चलाया जाना लागू कर लगभग 30000 कर्मचारियों को सर प्लस घोषित किया तथा मूल स्थान से दूरस्थ स्थानों पर नौकरी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो