scriptयहां हुई 71वीं चोरी, हैरान कर गया चोरों का अंदाज | amazing coincidence of theft | Patrika News

यहां हुई 71वीं चोरी, हैरान कर गया चोरों का अंदाज

locationजबलपुरPublished: Sep 21, 2018 08:18:53 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

गुरंदी में लगातार वारदात से व्यापारियों में आक्रोश

amazing coincidence of theft

amazing coincidence of theft

जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत गुरंदी गल्ला मंडी में एक बार फिर चोरों ने एक गल्ला दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने इस बार भी दुकान में घुसने के लिए छत के टीनशेड को काटा। सुबह दुकान खोलने दुकानदार पहुंचा तो अंदर गल्ले का सामान बिखरा हुआ था। दुकान की छत पर निगाह गई तो सन्न रह गया। दुकान के गल्ले से 15 हजार नगदी और हजारों रुपए कीमती सामान गायब थे। दुकानदार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

काजू-किसमिस भी गायब
पुलिस के अनुसार कार्तिक होटल ओमती निवासी नामदेव भौमिक की गुरंदी में गल्ला दुकान है। गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह करीब बजे दुकान खोलने पहंचे। दुकान खोलते ही उनकी निगाह कटे हुए टीन शेड पर पड़ी तो वह अवाक रह गए। उन्होंने देखा तो दराज का ताला टूटा हुआ था और दुकान से काजू-किशमिश सहित महंगा सामग्री गायब था। चोरी की खबर बाजार में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी घटना स्थल पर एकत्रित हो गए।

गल्ला व्यापारियों में आक्रोश
गुरंदी बाजार में लगाचार चोरियों की वारदात पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों का कहना है कि चोरों द्वारा लगातार गल्ला दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। दो साल में यह 71वीं चोरी है। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और गश्त के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बाजार में नियमित गश्त होने के साथ सभी मामलों की जांच व कार्रवाई होनी चाहिए।

शेड में फंसा मिला था चोर
भौमिक की दुकान में चोरी के अंदाज से व्यापारियों को वह घटना याद आ गई, जब अनिल लोधी की दुकान में सुबह एक चोर टीन शेड पर लटका हुआ मिला था। दरअसल यह युवक दुकान में चोरी करने के लिए घुस रहा था। उसने पूरा टीन शेड काट लिया, लेकिन जैसे ही उसने दुकान में जाने के लिए सिर शेड के अंदर डाला, तो वह वहीं लटका रह गया। सुबह अनिल पहुंचा तो उसे शेड पर चोर लटका हुआ दिखाई दिया। वह पानी मांग रहा था और नीचे उतारने की गुहार लगा रहा था। व्यापरियों उसे शेड से नीचे उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया था। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस यदि उसी समय गंभीरता से जांच व कार्रवाई करती तो चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता था, लेकिन पुलिस ने आरोपित चोर को कोर्ट में पेश करके अपने दायित्व की इतिश्री कर ली।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो