scriptचुटकी में गणित का कठिन सवाल हल कर देता है ये बच्चा, देखने वाले दंग- वीडियो | amazing street boy toughest maths solution in a minute | Patrika News

चुटकी में गणित का कठिन सवाल हल कर देता है ये बच्चा, देखने वाले दंग- वीडियो

locationजबलपुरPublished: May 08, 2019 02:59:19 pm

Submitted by:

Lalit kostha

चुटकी में गणित का कठिन सवाल हल कर देता है ये बच्चा, देखने वाले दंग- वीडियो

चुटकी में गणित का कठिन सवाल हल कर देता है ये बच्चा, देखने वाले दंग- वीडियो

चुटकी में गणित का कठिन सवाल हल कर देता है ये बच्चा, देखने वाले दंग- वीडियो

गौरव दुबे@ जबलपुर। कोई आइएएस बनना चाहता है, तो कोई आइपीएस। यह सपना कोई भी देख सकता है। लेकिन, जब नर्मदा तट पर जीवन गुजार रहे बच्चों के लिए इस तरह के सपनों को साकार करने का माहौल बनाया जाए, तो उसे शानदार कोशिश तो कह सकते हैं। घाट पर भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिल रही है। यह कोशिश नर्मदा तट पर पराग दीवान कर रहे हैं। उनकी खास ‘पाठशाला’ ग्वारीघाट पहुंचने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।

ग्वारीघाट स्थित नाग मंदिर के सामने खुले आसमान तले पाठशाला लग रही है। इसमें उन बच्चों को पढ़ाया जाता है, जो घाट पर भिक्षावृत्ति से जीवन यापन करने को मजबूर हैं। इनमें से कुछ बच्चों का नाम स्कूल में लिखा है, लेकिन वे नियमित रूप से स्कूल जा नहीं पाते। तीसरी कक्षा से लेकर 11वीं तक के बच्चे यहां पढऩे आते हैं। दो साल से पाठशाला का संचालन करने वाले पराग का मानना है कि इनमें से भी कोई बच्चा कलेक्टर बन सकता है, तो एसपी।

news facts-

कोई बनना चाहता है आइएएस, तो कोई आइपीएस,
घाट पर बच्चों को मिल रही 365 दिन नि:शुल्क शिक्षा
नर्मदा तट पर बह रही है ‘ज्ञान की गंगा’

स्ट्रीट लाइट का सहारा
पराग की यह पाठशाला घाट पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में चलती है। घाट पर बच्चे पंक्ति बनाकर बैठते हैं। उनके सामने एक कुर्सी रहती है। उस पर मां नर्मदा की फोटो और उसके सहारे टिका सफेद रंग का बोर्ड रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो