जबलपुरPublished: Oct 29, 2023 06:15:07 pm
shyam bihari
जबलपुर भाजपा में डैमेज कंट्रोल : रूठे नेताओं से मिले केंद्रीय गृहमंत्री, बगावत पर की चर्चा
- seat the rebels, let many candidates field, the path to victory will emerge from here only.
जबलपुर। बगावत पर डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद उतर पड़े हैं। शनिवार को जबलपुर दौरे पर आए शाह ने चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों व रणनीतिकारों के साथ ही रूठे नेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी नेताओं से दो टूक कहा कि पार्टी के बागियों को मनाओ, उन्हें चुनाव मैदान में नहीं उतरने दो और अन्य दलों सहित निर्दलियों को खूब लडऩे दो, इसी से जीत का रास्ता निकलेगा।