हैरत में डाल रहे नतीजे एनीमिया की जांच के लिए इस बार प्रयोग किए जा रहे डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर के नतीजे सर्वे कर रहे कर्मियों को चौंका रहे है। जांच में एक बच्चे के शरीर में 3-5 ग्राम एचबी मिला है। जबकि, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। बच्चों में 9.5-14 ग्राम एचबी होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल जांच में कई स्वस्थ बच्चों में एचबी मात्रा काफी कम मिली है। इस रिपोर्ट से परिजन भी हैरान हैं।
कुपोषण, विटामिन-ए की कमी, जन्मजात विकृति और पोषण पुनर्वास केंद्र से लौटे बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनकी हेल्थ रिपोर्ट बनाई जा रही है। अभियान का औपचारिक शुभारम्भ जिला अस्पताल में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया। कलेक्टर ने कोतवाली और सुभाष नगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में दस्तक कार्य का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डाॅ. एसएस दाहिया, डाॅ. डीजे मोहंती, डाॅ. पंकज ग्रोवर उपस्थित थे।