गुस्से में थी महिलाएं, सामने आ गया ये अधिकारी और फिर...देखें वीडियो
गुस्से में थी महिलाएं, सामने आ गया ये अधिकारी और फिर...देखें वीडियो

जबलपुर। आधी-तूफान के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। अधिकारी और संबंधित अमला सुधार कार्य के नाम पर खानापूर्ति करने में लगा है। ऐसा ही एक मामला सिहोरा उपसंभागीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले फ़नवानी बिजली उपकेंद्र में सामने आया। जहां आदिवासी बस्ती में 24 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से परेशान परेशान महिलाओं ने वितरण केंद्र का घेराव कर दिया।
about news-
महिलाओं ने घेरा बिजली उपकेंद्र
फनवानी बिजली वितरण केंद्र का मामला
आदिवासी बस्ती में आधी-तूफान के कारण 24 घण्टे से ठप्प थी बिजली आपूर्ति
ये है पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक फनवानी ग्राम की आदिवासी कॉलोनी में रहने वाले करीब पचास से अधिक घरों में बुधवार शाम से बिजली लाइन टूटने से आपूर्ति ठप्प हो गई थी। बस्ती के लोगों ने बिजली लाइन टूटने की शिकायत फनवानी उपकेंद्र में की, लेकिन पूरी रात कोई लाइन जोड़ने नही आया। भीषण गर्मी और उमस से परेशान महिलाओं ने दोपहर में उपकेंद्र का घेराव कर दिया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, कर्मचारियों से नोकझोक-
उपकेंद्र में करीब 30 से 40 महिलाएं घुस गईं और कर्मचारियों से बहस करने लगी। कर्मचारियों ने आनन-फानन में मामले की खबर मझगवां पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने कर्मचारियों से नोकझोंक शूरू कर दी। करीब एक घण्टे तक उपकेंद्र में हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में कर्मचारियों ने शाम तक लाइन चालू करने का आश्वसन दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
READ MORE-
पड़ोसी ने अकेला पाकर 10 साल की बच्ची से बना लिए शारिरिक संबंध, अब फंसा ये पेंच
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को बताया झूठा, कही ये बड़ी बात
IPS को चैलेंज, 30 मिनट,3 लूट,3 थाने और 3 बदमाश
कमाल है... खाली पहाड़ी से पैदा कर ली 30 मेगावाट बिजली!- देखें वीडियो
डांसिंग अंकल के बाद अब इस लड़की का डांस वीडियो मचा रहा धूम
जमीनदार बन गए भूमिहीन किसान, फिर सामने आया ये सच
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज