scriptटिकटॉक की ‘डिंग-डॉन्ग’…चाइनीज एप डिलीट कर रहे युवा | Angry youth are deleting TickTock and Chinese apps | Patrika News

टिकटॉक की ‘डिंग-डॉन्ग’…चाइनीज एप डिलीट कर रहे युवा

locationजबलपुरPublished: Jun 24, 2020 08:46:19 pm

जबलपुर में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा, चीनी सामान का बहिष्कार

TikTok

TikTok

जबलपुर. शहर में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. जगह -जगह युवा ही नहीं व्यापारी भी चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. टिकटॉक…पिछले दो से तीन सालों के दौरान यह एप हर किसी के मोबाइल में मौजूद था। दिनभर में मिलने वाले डाटा का अधिकतर उपयोग यहीं होता था। कभी वीडियोज देखने तो कभी लाइक एंड शेयर के साथ डुएट भी बन जाते थे। लेकिन अब युवाओं ने इस एप से दूरी बना ली है। कारण कोरोना वायरस और चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना पर किया गया हमला। यही वजह है कि अब युवाओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं के अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। सभी तरह के चाइनीज एप किए दूर शहर के युवाओं द्वारा पिछले कुछ दिनों में चाइनीज एप को अन्इंस्टॉल किया गया है। इसके साथ ही मार्केट में मौजूद चीनी आइटम्स से दूरी भी बना लिया है। युवाओं का कहना है कि वे किसी भी ऐसे चीनी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करना चाहते, जिसका फायदा उनसे जुड़ा हुआ है। इसके लिए जेंडर, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और दूसरे चाइनीज एप लोगों द्वारा अनइंस्टॉल कर दिए गए हैं। डीपी स्टेटस में शेयर कर रहे स्क्रीन युवाओं द्वारा इन दिनों चीनी एप्लिकेशन को बंद के बाद स्क्रीन की शेयरिंग की जा रही है, जिसे डीपी और स्टेटस में लगाया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि इस तरह के काम से दूसरे लोग भी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो