scriptanti aircraft ammunition Cartridge case made in Jabalpur | जबलपुर में बने एंटी एयरक्राफ्ट एमुनेशन के 44 हजार कार्टेज केस, स्वीडन करेगा उपयोग | Patrika News

जबलपुर में बने एंटी एयरक्राफ्ट एमुनेशन के 44 हजार कार्टेज केस, स्वीडन करेगा उपयोग

locationजबलपुरPublished: Dec 25, 2022 01:20:37 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर में बने एंटी एयरक्राफ्ट एमुनेशन के 44 हजार कार्टेज केस, स्वीडन करेगा उपयोग

anti aircraft ammunition
anti aircraft ammunition
जबलपुर. आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) ने स्वीडन के लिए एंटी एयरक्राफ्ट एमुनेशन के 44 हजार कार्टेज केस का लक्ष्य पूरा कर लिया है। शनिवार को 10 हजार 8 सौ कार्टेज केस का अंतिम लॉट स्वीडन के लिए रवाना किया गया। इससे पहले 29 अगस्त को पहला लॉट भेजा गया था। स्वीडन से 40 एमएम, एल-70 के कार्टेज केस के उत्पादन का ऑर्डर ओएफके को मिला था। शुरू में 200 केस ट्रायल के लिए स्वीडन भेजे गए थे। वे गुणवत्ता में खरेे उतरे। इसी आधार पर 44 हजार कार्टेज का बड़ा लॉट एमुनेशन सेक्शन-2 के कर्मचारियों को मिला, जिसे उन्होंने तय समय में तैयार कर लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.