जबलपुरPublished: Sep 22, 2022 02:07:30 pm
Lalit kostha
ऑर्डनेंस फैक्ट्री के तीन कर्मचारी निलंबित, आरोपी को भेजा जेल
जबलपुर। युद्धक टैंक रोधी बेशकीमती टंगस्टन रॉड की चोरी मामले में ऑर्डनेंस फैक्ट्री (ओएफके) प्रबंधन ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। फैक्ट्री से लेकर गेट तक चोरी में सहयोग करने वाले अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इधर, पुलिस ने गिरफ्तार ओएफके कर्मचारी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। फैक्ट्री प्रबंधन की आंतरिक जांच में यह सामने आया कि संतोष को मदद फैक्ट्री के भीतर से भी मिलती थी।