scriptएयरपोर्ट पर मनमानी यहाँ छीन लेते हैं पैसा | Arbitrary snatches money at the airport | Patrika News

एयरपोर्ट पर मनमानी यहाँ छीन लेते हैं पैसा

locationजबलपुरPublished: Jan 21, 2020 08:58:26 pm

Submitted by:

virendra rajak

डुमना एयरपोर्ट पर स्टैंड संचालक पर नहीं की जा रही कार्रवाई

demp pic

demp pic

जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट में किसी फ्लायर को पिक करने जाना हो या फिर किसी को अटेंड करने। एयरपोर्ट के भीतर वाहन ने प्रवेश किया, तो उसे स्टैंड का पैसा चुकाना पड़ता है। ड्रॉप एंड गो के लिए यह नियम लागू नहीं होता। लेकिन, ठेका कर्मियों की मनमानी के कारण यहां वसूली हो रही है। इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के आला अधिकारियों तक को है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता।
यह है स्थिति
रोजाना आने वाले प्रायवेट वाहन:- 500
रोजाना संचालित होने वाली टैक्सी:- 50
चार पहिया वाहन का शुल्क:- 35 रुपए
महाराष्ट्र की कंपनी
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट में वाहन स्टैंड का ठेका महाराष्ट्र की एएस कंपनी के पास है। कंपनी की ओर से वाहन स्टैंड में लोकल कर्मचारियों को रखा गया है। नियमानुसार यदि कोई वाहन स्टैंड में खड़ा होता है, तो उसे किराया चुकाना पड़ता है जबकि ड्रॉप एंड गो लेन में आने जाने वाले वाहनों से यह शुल्क नहीं वसूला जाता।
रूट और फ्लाइट्स
जबलपुर- दिल्ली :: एयर इंडिया, स्पाइस जेट
दिल्ली-जबलपुर :: एयर इंडिया, स्पाइस जेट
जबलपुर-हैदराबाद :: स्पाइस जेट, इंडिगो
हैदराबाद-जबलपुर :: स्पाइस जेट, इंडिगो
जबलपुर-अहमदाबाद :: स्पाइस जेट
अहमदाबाद-जबलपुर :: स्पाइस जेट
जबलपुर-मुम्बई :: स्पाइस जेट
मुम्बई-जबलपुर :: स्पाइस जेट
जबलपुर-कोलकाता :: इंडिगो
कोलकाता-जबलपुर :: इंडिगो
एयरपोर्ट शटल को छूट
एयरपोर्ट में इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया के कर्मियों को लाने-ले जाने वाले वाहनो से यह शुल्क नहीं लिया जाता। वहीं जेसीटीएसएल की ओर से संचालित एयरपोर्ट शटल को भी इस शुल्क से बाहर रखा गया है। इन वाहनों के पहुंचने पर आए दिन बेरीकेट खोलने और बंद करने में देरी की जाती है। जिससे इन वाहनों से पहुंचने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पिछले साल की स्थिति
माह- फ्लाइट – फ्लायर्स
जनवरी- 422 – 24038
फरवरी- 410- 24422
मार्च- 474- 28264
अप्रैल- 522- 30310
मई- 548- 33655
जून- 516- 33057
जुलाई- 480- 28557
अगस्त- 365- 17494
सितम्बर- 328- 18660
अक्टूबर- 476- 27984
नवम्बर- 474- 30336
बाहरी टैक्सी को नहीं अनुमति
एयरपोर्ट से जो टैक्सी संचालित होती हैं, वे वहां के ही कुछ स्थानीय निवासियों की है। यदि कोई अन्य टैक्सी वाला वहां टैक्सी लेकर पहुंचता है, तो उसे एयरपोर्ट से भगा दिया जाता है। इतना ही नहीं यदि कोई ऑनलाइन टैक्सी कंपनी की टैक्सी किसी को ड्रॉप करने पहुंचती है, तो उसे एयरपोर्ट से फ्लायर्स को ले जाने नहीं दिया जाता।
वर्जन
महाराष्ट्र की कंपनी के पास ठेका है। रुपए अधिक लिए जाने की जानकारी नहीं है।
मनोज सिंह, डायरेक्टर, एयरपोर्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो