अवकाश के दिन स्कूल लगाने पर अभिभावक भड़के, सांसद, कलेक्टर, एमएचआरडी से करेंगे शिकायत
जबलपुर
Published: March 21, 2022 06:27:24 pm
जबलपुर।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की लगातार सामने आ रही मनमानी और मनमाने आदेश लागू करने को लेकर अभिभावकों से लेकर शिक्षकों में भी खासी नाराजगी व्याप्त है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जाता है हाल ही में होली पर्व के दूसरे दिन जहां प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे तो वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 50 विद्यालयों में कार्यदिवस रखकर विद्यालयों को लगाया गया। अभिभावक होली के रंग में रंगे हुए बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे तो वहीं स्कूल लगने के कारण वे शहर से बाहर भी नहीं जा सके। केंद्रीय विद्यालय संगठन के खिलाफ हिंदु धर्मसेना एवं संगठनों ने मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर से मुलाकात करने के साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इस संबंध में विरोध दर्ज किया जाएगा।
अभिभावकों में नाराजगी
अभिभावक राजेंद्र नायक ने कहा कि होली पर्व के दूसरे दिन शहर के सारे स्कूल बंद थे लेकिन केवि संगठन ने तानाशाही आदेश जार कर स्कूल लगाए रखा। दूसरे दिन हमें बच्चों को स्कूल भेजने विवश होना पड़ा। अभिनव गोलहानी ने कहा कि बच्चों को न चाहते हुए भी हमें स्कूल भेजना पड़ा। पूर्व में भी इस तरह की अन्य घटनाएं हो चुकी है। इसे लेकर हमने स्कूल प्रबंधन और संगठन को विरोध जताया है।
धर्मसेना सांसद से करेगी मुलाकात
हिंदु धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्य पूर्ण है जब सभी स्कूल बंद रहे तो फिर क्यों खोला गया। अभिभावकों में नाराजगी है। इसे लेकर सांसद और कलेक्टर से हम शिकायत करेंगे। एेसे अधिकारियों को हटाने की मांग की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि होली के दूसरे दिन स्कूलों में अवकाश रहा है सभी स्कूल बंद रहे हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें