scriptसेना का भरोसा: जालसाज करता है इनके नाम पर ठगी | Army personnel falsified | Patrika News

सेना का भरोसा: जालसाज करता है इनके नाम पर ठगी

locationजबलपुरPublished: May 11, 2019 11:43:56 am

Submitted by:

santosh singh

सोशल साइट पर कार बेचने का झांसा देकर युवक, दो युवतियों को लगाई 63 हजार की चपत

ओएलएक्स पर ठगी

ओएलएक्स पर ठगी

जबलपुर. सोशल साइट पर वाहन बेचने का विज्ञापन देकर एक जालसाज ने खुद को सेना का जवान बताकर शहर के एक युवक से 30 हजार रुपए ठग लिए। उसने दो युवतियों को भी सस्ते में पुराने वाहन बेचने का झांसा देकर 33 हजार रुपए की चपत लगाई। पुलिस ने तीनों मामलों को जांच में लिया है।
30 हजार की ठगी
ठगी का शिकार हुए अजय मिश्रा ने शुक्रवार को एसपी को दी शिकायत में बताय, पांच मई को उसने ओएलएक्स पर कार (एमपी 20 सीबी 1866) का विज्ञापन देखा। उसने दिए गए नम्बर पर कॉल किया तो दूसरी ओर से फोन उठाने वाले ने स्वयं को विकास पटेल बताया। उसने अजय से 22 हजार 500 रुपए पेटीएम कराए और 7500 रुपए पेटीएम के माध्यम से वाहन भेजने का खर्च जमा कराया। इसके बाद कार एंड बाइक ट्रांसपोर्ट सर्विस इंडियन नाम की रसीद भेजते हुए कहा, पैसे भेजकर गाड़ी उठा लो।
दो युवतियों को भी ठगा
संदेह होने पर अजय ने वाहन के बारे में जानकारी ली तो वह उसके नाम पर नहीं था। इसी तरह दो युवतियों ने भी ओमती थाने में जालसाज के खिलाफ दोपहिया वाहन बेचने को झांसा देकर पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कराने की शिकायत की है। युवतियों ने बताया, जालसाज ने उन्हें 28 हजार रुपए में दोपहिया वाहन बेचने का ऑफर दिया था। उसने एक युवती को 15 हजार और दूसरी युवती को 18 हजार रुपए की चपत लगाई।
ऐसे करता है ठगी
– ओएलएक्स पर अलग-अलग नम्बर के वाहन की फोटो पोस्ट कर सस्ते में बेचने का झांसा देता है।
– स्वयं को आर्मी का जवान बताकर सामने वाले से आधार कार्ड नम्बर मांगता है।
– लोगों को झांसा देने के लिए जालसाज अपनी आर्मी ड्रेस वाली फोटो, कैंटीन कार्ड, आधार कार्ड, आइडेंटी कार्ड आदि भेजता है।
– फिर अलग-अलग कारण बताकर पेटीएम से पैसे जमा कराता है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो