scriptसजा सुनकर न्यायालय से फरार आरोपी चार महीने बाद ग्वारीघाट में गिरफ्तार | Arrested from court hearing accused | Patrika News
जबलपुर

सजा सुनकर न्यायालय से फरार आरोपी चार महीने बाद ग्वारीघाट में गिरफ्तार

नौ अक्टॅबर को धोखाधड़ी के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनायी थी चार साल की सजा

जबलपुरFeb 05, 2019 / 01:36 am

santosh singh

crime

Crime News

जबलपुर। धोखाधड़ी के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा सुनायी गई चार साल के कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा सुनकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने चार महीने बाद ग्वारीघाट से दबोच लिया। वह संजीवनी नगर थानांतर्गत गंगा सागर में छिपकर रह रहा था। इस फरारी में सिविल लाइंस को और एक लम्बित वारंट में संजीवनी नगर पुलिस को उसकी तलाश थी।

फोन लगाने की बात कही और भाग गया था

सिविल लाइंस टीआइ जीएस मर्सकुले ने बताया कि नौ अक्टूबर 2018 को अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने चरगवां थाने में दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में गुबराकला बेलखेड़ा निवासी रामसागर गलबले को दोषी करार देते हुए विभिन्न धाराओं में चार वर्ष व दो वर्ष के कठौर कारावास सहित दस हजार व पांच हजार के अर्थ दण्ड से दंडित किया था। खुले न्यायालय में आरोपी को सजा सुनकर सुनाया गया। रामसागर गलबले ने अर्थदंड के लिए परिजन को फोन लगाने की बात कही और भाग गया था।

Home / Jabalpur / सजा सुनकर न्यायालय से फरार आरोपी चार महीने बाद ग्वारीघाट में गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो