scriptबदलती लाइफस्टाइल में न करें इन लक्षणों को इग्नोर, समय रहते अपनाएं ये नुस्खे | arthritis symptoms treatment and prevention health tips | Patrika News

बदलती लाइफस्टाइल में न करें इन लक्षणों को इग्नोर, समय रहते अपनाएं ये नुस्खे

locationजबलपुरPublished: Oct 12, 2019 08:16:24 pm

Submitted by:

abhishek dixit

अनियमित खानपान और बदलती दिनचर्या से बढ़ रहे पीडि़त हड्डी के हर 10 मरीज में एक ऑर्थराइटिस का शिकार

arthritis

arthritis

जबलपुर. ऑर्थराइटिस अब युवावस्था में भी लोगों को दर्द दे रहा है। अनियमित खानपान और बदलती दिनचर्या के कारण कम उम्र में भी लोगों को यह बीमारी घेर रही है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की मानें तो ओपीडी में हड्डी सम्बंधी मर्ज लेकर आने वाले प्रत्येक 10 मरीज में एक ऑर्थराइटिस से पीडि़त मिल रहे हैं। लाइफ स्टाइल बदलने के कारण पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

चिकित्सकों का मानना है कि यदि पीडि़त समय पर जांच कराते हैं तो उपचार से पूर्णत: स्वस्थ्य हो सकते हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञों के अनुसार गठियावात की शिकायत ही ऑर्थराइटिस के लक्षण हैं। आमतौर पर ऑर्थराइटिस की पहली शिकायत दर्द (घुटने के जोड़) के साथ शुरु होती है। ये दर्द जोड़ बिंदु पर ज्यादा होता है। सीढिय़ां चढऩे-उतरने, उठने-बैठने में दर्द का अहसास होता है। नीचे बैठे होने पर झटके से ऊपर उठने पर ज्यादा दर्द का अहसास, इस बीमारी के प्रारंभिक लक्षण हैं।

लक्षण
– शरीर के जोड़ों में दर्द और सूजन
– एक जगह बैठे रहने पर अकडऩ
– जल्दी थकान महसूस होना
– भूख कम लगना
– वजन कम होना
– आंखों में लालिमा एवं सूजन
– पसीने में खटास सी गंध।

बढ़ रहे मरीज
120 से ज्यादा मरीज मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन
10 प्रतिशत तक मरीजों में इसमें जांच के दौरान ऑर्थराइटिस के लक्षण मिल रहे हैं।
22 हजार से ज्यादा मरीज सम्भाग में ऑर्थराइटिस से पीडि़त होने का अनुमान है।

ऑर्थराइटिस एक कॉमन बीमारी है। खिलाडिय़ों के साथ ही बुजुर्गों में घुटने और जोड़ों के दर्द की समस्या आती है। लाइफ स्टाइल और खानपान में बदलाव बीमारी की प्रमुख वजह है।
डॉ. दिगंबर पीपरा, एसोसिएट प्रोफेसर, अस्थि रोग विभाग (एनएससीबीएमसी)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो