जबलपुरPublished: Oct 17, 2023 01:22:37 pm
Ashtha Awasthi
जबलपुर। विधानसभा चुनाव के लिए मैदानी भिड़ंत तो अभी सूखी-सूखी है। लेकिन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुकाबला रोचक हो चला है। जनता के बीच सक्रियता दिखाने के लिए उम्मीदवार सोशल मीडिया का साधन बना रहे हैं। भाजपा के साथ ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची आ गई है। इसलिए समर्थक यह कहकर उम्मीदवार का हौसला बढ़ा रहे हैं कि आपकी जीत पक्की है। दूसरी तरफ कुछ कमेंट करंट मार रहे हैं।
हर उम्मीदवार का वॉट्सऐप फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एकाउंट हैं। सभी ने इसे हैंडल करने की जिम्मेदारी प्रचार कार्यक्रम देख रहे कार्यकर्ताओं को दे रखी है। कुछ तो पेशेवर अंदाज में इसका संचालन कर रहे हैं। शेयर होने वाली सामग्री का अंदाजा बिलकुल अलग है। वीडियो और फोटो प्रोफेशनल्स की तरह शेयर की जा रही है। सत्ताधारी पार्टी का उम्मीदवार हो या विपक्ष का, अखबारों की कटिंग डाल रहे हैँ, वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। कोई समर्थक उनके समर्थन में कमेंट करता है, तो दूसरा आलोचना करने में जुट जाता है।