scriptengineering : एडमिशन के लिए जा रहे हैं एक बार जरूर चैक करें ये डॉक्यूमेंट्स | assential tips for admission process in engineering colleges | Patrika News

engineering : एडमिशन के लिए जा रहे हैं एक बार जरूर चैक करें ये डॉक्यूमेंट्स

locationजबलपुरPublished: Jun 14, 2018 08:09:59 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

assential tips for admission process in engineering colleges

assential tips for admission process in engineering colleges

जबलपुर। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की राह देख रहे कैंडिडेट का इंतजार शुक्रवार से खत्म होगा। डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन ने बीइ काउंसलिंग की तिथि 15 जून निर्धारित की है। अब स्टूडेंट्स दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होकर मनचाहे कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे। इससे पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रोसेज से गुजरना होगा। 15 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शहर के 18 कॉलेजों में 6,960 सीटों के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे। यदि आप भी इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ तैयार हो जाइए।
ऑनलाइन करें रजिस्टे्रशन, आधार नंबर जरूरी
गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किसी भी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से करवा सकते हैं। स्वयं भी रजिस्टे्रशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन में इस बार आधार नंबर भी कम्प्लसरी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को भी यह ध्यान रखने की जरूरत है कि वे अपना वही मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए दें, जो आधार नंबर से जुड़ा है। एडमिशन से जुड़ा सारा अपडेट आपके मोबाइल नंबर या इमेल एड्रेस पर आएगा। कॉलेज जाने से पहले आपकी अर्लटनेस और दस्तावेजों का संकलन आपको कई समस्याओं से बचा सकता है।

तीन कॉलेजों में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
– गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
– गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज
– गवर्नमेंट गल्र्स पॉलीटेक्निक कॉलेज

ये है काउंसलिंग प्रोसेज

पहला चरण
– 15 जून से 4 जुलाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
– 15 जून से 4 जुलाई दस्तावेजों का सत्यापन
– 18 जून से 4 जुलाई तक चॉइस लॉक
– 5 जुलाई को कॉमन मेरिट लिस्ट जारी
– 9 से 14 जुलाई से दस्तावेजों का सत्यापन और फिर एडमिशन प्रक्रिया
– 9 से 14 जुलाई तक प्रथम अपग्रेडेशन का विकल्प
– 17 से 20 जुलाई अपग्रेडेशन के आवंटन की उपलब्धता एवं प्रवेश
दूसरा चरण

– 16 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
– 16 से 30 जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन
– 16 से 30 जुलाई चॉइस लॉक
– 31 जुुलाई कॉमन मेरिट लिस्ट जारी

ये डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
– दसवीं की मार्कशीट
– 12वीं की मार्कशीट
– जेइइ मेंस की रैंक लिस्ट
– पासपोर्ट साइज फोटो
– ट्रांसफर सर्टिफिकेट
– माइग्रेशन सर्टिफिकेट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो