scriptखगोलिय घटना, आसमान में एक साथ दिखेंगे 5 चमकदार ग्रह | astronomy Activity, five star we will see on wednesday | Patrika News

खगोलिय घटना, आसमान में एक साथ दिखेंगे 5 चमकदार ग्रह

locationजबलपुरPublished: Jan 20, 2016 02:50:00 pm

Submitted by:

Abha Sen

इस खगोलिय घटना को लोग 20 फरवरी तक रोज सूर्यादय से करीब 45 मिनट पहले देख सकेंगे।

जबलपुर। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी दुनिया के आखिरी दिन से संबंधित समाचार वायरल होते रहे हैं। लेकिन इस बार एक खगोलिय घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि बीते दस सालों में पहली बार सौर मंडल के पांच चमकदार ग्रह (मर्कुरी, वीनस, मार्स, जुपिटर और सैटर्न) आसमान में दिखाई देंगे। इन्हें नंगी आंखों से देखा जा सकेगा।

बुधवार से शुरू हो रही इस खगोलिय घटना को लोग 20 फरवरी तक रोज सूर्यादय से करीब 45 मिनट पहले देख सकेंगे। 13-19 अगस्त को यह नजारा दोबारा देखा जा सकेगा। मौसम में परिवर्तन के लिए भी इसे बड़ा कारण माना जा रहा है। इससे पहले सुपर मून की घटना, अब खत्म होगी दुनिया, आज रात पास में रखा मोबाइल तो होगा ये नुकसान आदि के खबरें भी वायरल हो चुकी हैं। पांच चमकदार ग्रह की खबर भी जमकर आपस में शेयर की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो