script

National School Athlete Day: इन स्कूली चेपियंस ने देश में फहराया संस्कारधानी का परचम

locationजबलपुरPublished: Apr 06, 2018 01:07:49 pm

Submitted by:

deepankar roy

शहर के स्कूल में जूनियर-सीनियर लेवल के खिलाड़ी नेशनल खिलाड़ी बनने की तैयारी में जुटे

athletics championships,national sports policy india,career in sports india,scope of sports management in india,sports quota jobs 2018,athletics championships 2018,world athletics championships 2018,world athletics championship india,national school athletics records,national open athletics championships 2018,athletics federation of india,sports,ipl 2018,IPL 2018 schedule,Jabalpur,

athletics championships

जबलपुर। सुबह-शाम दौडऩे की प्रैक्टिस कर स्कूली स्टूडेंट्स नेशनल एथलीट बनने की तैयारी में जुटे है। स्कूल, फिर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छा जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। स्कूल लेवल ही एेसा होता है, जहां राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की शुरुआत होती है। शहर के एथलीट लगातार कड़ी मेहनत में जुटे हुए हैं और कई अचीवमेंट अपने नाम किए हैं। नेशनल स्कूल एथलीट डे के मौके पर आइए जानते हैं उन स्कूल लेवल एथलीट से, जिन्होंने कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना ली है। उनका सपना है कि वे अपने देश के लिए दौड़ें।

अंडर 14 गल्र्स टीम में
कक्षा 7वीं की छात्रा सिनयोरा स्वामी अंडर 14 गल्र्स टीम में शामिल हुईं और पुरस्कार जीते। इसके साथ ही विशाखापट्टनम में हुए नेशनल टूर्नामेंट में सहभागिता की। जूनियर लेवल प्रतियोगिता में भाग लेकर सिनयोरा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि वे भी नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल लाएंगी और इंटरनेशनल लेवल के लिए भी खुद को तैयार कर रही हैं।

 

athletics championships,national sports policy india,career in sports india,scope of sports management in india,sports quota jobs 2018,athletics championships 2018,world athletics championships 2018,world athletics championship india,national school athletics records,national open athletics championships 2018,athletics federation of india,sports,ipl 2018,IPL 2018 schedule,Jabalpur,
IMAGE CREDIT: patrika

अब तक नौ गोल्ड मेडल
कक्षा 12वीं में पढऩे वाले यूनिस इलाही दौड़कर वह उड़ान भरना चाहते है, जिससे अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। वह सीबीएसइ क्लस्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल, सौ मीटर में ब्राउंस मेडल प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ रायपुर में हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में भागीदारी की। इसके साथ ही कई स्टेट और लोकल कॉम्पीटिशन में जगह बनाई है। यूनिस को अभी तक नौ गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। यूनिस अपनी इस सफलता का श्रेय कोच रोहित राणा को देते हैं।

बने स्टेट चैम्पियन
कक्षा 12 वीं के छात्र रवि प्रताप सिंह भोपाल में हुए स्कूल लेवल स्टेट टूर्नामेंट में शहर के रवि प्रताप सिंह ने चार सौ मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया। रवि का कहना है कि वे नेशनल लेवल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेंट रह चुके हैं। अब उनकी लगातार यही कोशिश होगी कि राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल लेकर आएं। रवि के कोच काशी वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए रवि रोजाना स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आते हैं। वर्मा के अनुसार रवि जिस अंदाज में मेहनत कर रहे हैं, उससे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। उनमें गजब जुनून भी नजर आता है।

 

 

athletics championships,national sports policy india,career in sports india,scope of sports management in india,sports quota jobs 2018,athletics championships 2018,world athletics championships 2018,world athletics championship india,national school athletics records,national open athletics championships 2018,athletics federation of india,sports,ipl 2018,IPL 2018 schedule,Jabalpur,
IMAGE CREDIT: patrika

कई मेडल किए नाम
सातवीं कक्षा के मयंक पटेल जूनियर लेवल पर नेशनल और स्टेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। मयंक ने विशाखापट्टनम में नेशनल लेवल पर 600 मीटर इवेंट में थर्ड पोजिशन और स्टेट लेवल पर सौ मीटर में फस्र्ट रैंक हासिल की।

चाचा देते हैं ट्रेनिंग
हरमीत कौर संधू ने बताया कि वे डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल एथलेटिक टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। वे अब नेशनल की तैयारी कर रही हैं। हरमीत के चाचा कुलदीप एस. संधू भी नेशनल एथलीट रह चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो