scriptपेट्रोल पंप कर्मी से 1.70 लाख रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास | Attempt to rob a bag full of Rs 1.70 lakh from a petrol pump worker | Patrika News

पेट्रोल पंप कर्मी से 1.70 लाख रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास

locationजबलपुरPublished: Aug 07, 2020 11:42:34 am

Submitted by:

santosh singh

-कोतवाली थानांतर्गत परिजात बिल्डिंग के पास बुधवार देर रात की घटना, चीता मोबाइल आरक्षकों की दिलेरी से दबोचे गए लुटेरे

Attempt to rob a bag.jpg

Attempt to rob a bag

जबलपुर। कोतवाली थानांतर्गत परिजात बिल्डिंग के पास बुधवार देर रात बाइक सवार दो लुटेरों ने पेट्रोल पम्प कर्मी से 1.70 लाख रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। पेट्रोल पम्प कर्मी भी लुटेरों से जूझ गए। बदमाशों ने चाकू मारने की धमकी तक दी। तभी वहां पेट्रोलिंग करने वली चीता मोबाइल के आरक्षक पहुंचे। पेट्रोल पम्प कर्मी की सूचना पर आरक्षकों ने पीछा कर एक लुटेरे को दबोचा। फिर कुछ देर बाद उसका साथी भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से और वारदातों के बावत पूछताछ में जुटी है।
सीएसपी दीपक मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि सुभाष नगर भड़पुरा निवासी नितिन सिंह राजपूत ने बुधवार देर रात 3.15 बजे लूट के प्रयास का प्रकरण दर्ज कराया। बताया कि वह दमोहनाका चौराहा स्थित जैन ऑटो मोबाइल पेट्रोल पम्प पर कैशियर है। वर्ष 2018 से काम कर रहा है। बुधवार रात को वह साथी पेट्रोल पम्प कर्मी बधैया मोहल्ला निवासी राहुल कोष्टा के साथ बिक्री का 1.70 लाख रुपए बैग में लेकर पम्प मालिक राईट टाउन निवासी रमेशचंद जैन के घर जमा करने जा रहा था।

vin.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

पीछा कर बाइक अड़ाई-
नितिन के मुताबिक वे पेट्रोल पम्प से निकले ही थी कि तभी बाइक सवार दो युवक पीछे लग गए। बाइक राहुल चला रहा था और वह पैसे वाला बैग लेकर पीछे बैठा था। चेरीताल हरदौल मंदिर के पास बाइक ओवरटेक कर सामने बाइक अड़ा दी। बाइक चला रहे बदमाश ने उसकी बाइक की चाबी निकालने लगा। जबकि दूसरा उससे बैग छीनने लगा। वह बैग लेकर बल्देवबाग चौराहे की ओर पैदल भागा। दोनों बदमाश भी चाकू लेकर उसे बल्देवबाग चौराहे पर घेर लिया। उसने बैग राहुल की ओर फेंका तो वह बैग लेकर तेजी से सेठ के घर भागा।
चीता बाइक के आरक्षकों ने दबोचा-
उसी समय चीता मोबाइल के आरक्षक वहां पहुंच गए। चिल्लाने पर बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चला रहे नुनहाई सराफा निवासी वरुण सोनी को दबोच लिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा दीक्षितपुरा निवासी राहुल सोनी भाग निकला। पुलिस ने मामले में धारा 393 भादवि का प्रकरण दर्ज कर देर रात उसे भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने वरुण को घटनास्थल पर दबोचने वाले चीता मोबाइल आरक्षकों आनंद यादव और दिवाकर तिवारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो