scriptaunt sleep was disturbed due to niece crying so angry chachi murdered bhatiji and body hidden under sofa | हे भगवान...चाची ने सोफे के नीचे छिपाई भतीजी की लाश, वजह जानकर कांप जाएगी रूह | Patrika News

हे भगवान...चाची ने सोफे के नीचे छिपाई भतीजी की लाश, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

locationजबलपुरPublished: Oct 18, 2023 06:32:11 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

परिवार के लोग और पुलिस बच्ची को यहां वहां खोजते रहे जबकि घर में ही सोफे के नीचे पड़ी थी लाश..चाची निकली कातिल।

jabalpur.jpg

जबलपुर में एक बच्ची की हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। बच्ची की लाश उसके ही घर में सोफे के नीचे से बरामद हुई है। बच्ची को पुलिस और परिजन हर जगह तलाश कर रहे थे। वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने बच्ची की हत्या का खुलासा भी कर दिया है। बच्ची की हत्या उसकी ही चाची ने की थी। हत्या की वजह हैरान कर देने वाली है। घटना शहर के राजीव नगर इलाके की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.