Breaking मनमानी पर लगाम, प्रीपेड बूथ से ही बुक हो रहे ऑटो
स्टेशन पर ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी हुई खत्म

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन हो या फिर मदन महल रेलवे स्टेशन। इन दिनों यात्री ऑटो चालकों की मनमानी और प्लेटफॉर्म पर होने वाली उनकी धमाचौकड़ी से राहत महसूस कर रहे हैं। दरअसल किसी भी ट्रेन से आने वाले यात्रियों को ऑटो बुक करना प्रीपेड बूथ से ही अनिवार्य कर दिया गया है।
मुख्य रेलवे स्टेशन
यहां हैं प्रीपेड बूथ- प्लेटफॉर्म 01 व 06 पर
रजिस्टर्ड ऑटो- 1000 से अधिक
तैनाती- ट्रैफिक के 02-02 पुलिस जवान
कब से कब तक- 24 घंटे
अन्य ऑटो की संख्या- 5000
एक साथ दो काम
बूथ से ऑटो बुक कराने पर यात्री का नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी दर्ज की जाती है। इसके साथ ही यात्री की सुरक्षा पुख्ता होती है, वह मनमाने किराए से बच जाता है।
मदन महल रेलवे स्टेशन
यहां है प्रीपेड बूथ- प्लेटफॉर्म 03 पर
रजिस्टर्ड ऑटो- 80 से अधिक
तैनाती- ट्रैफिक के 01 पुलिस जवान
कब से कब तक- 24 घंटे
अन्य ऑटो की संख्या- 1500
पहले ये थे हालात
पहले ऑटो चालक प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाते थे। यात्रियों का सामान छीन लेते थे, मनमाना किराया वसूलते थे। इतना ही नहीं कई बार बाहरी ऑटो के चलते यात्रियों का सामान भी चोरी हो जाता था।
यहां अब भी धमाचौकड़ी
मदन महल स्टेशन में प्रीपेड बूथ होने के बाद भी ऑटो चालक मनमानी करते हैं। यहां भी इनकी मनमानी पर रोक लगाने की दरकार है।
वर्जन
ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को बूथ से ही ऑटो बुक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अन्य ऑटो का संचालन प्लेटफॉर्म के आसपास से फिलहाल नहीं होने दिया जा रहा है।
-मंजीत सिंह, थाना प्रभारी, जीआरपी
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज