scriptयहां बिना परमिट और कागजों के दौड़ते हैं ऑटो | Autos run here without permits and papers | Patrika News

यहां बिना परमिट और कागजों के दौड़ते हैं ऑटो

locationजबलपुरPublished: Sep 29, 2019 06:51:18 pm

Submitted by:

virendra rajak

चार हजार से अधिक हैं संख्याआरटीओ की कार्रवाई में हुआ खुलासा

auto.png

rto

जबलपुर, शहर की सडक़ों पर हजारों ऑटो बिना परमिट दौड़ रहे हैं। उनमें से 18 ऑटो रविवार को उस वक्त पकड़ में आए, जब आरटीओ की टीम ने शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई में 12 ऑटो को जब्त कर जहां आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराया गया है, वहीं छह अन्य को रांझी थाने में खड़ा कराया गया है। इनके चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यहां की गई कार्रवाई
दमोहनाका, गोहलपुर, रांझी
यह कमियां भी मिलीं
बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा, क्षमता से अधिक सवारी, चालक द्वारा वर्दी न पहनना, ऑटो में पटिए।
कोई भी दस्तावेज नहीं मिला
आरटीओ की टीम ने जब ऑटो चालकों को रोका। उनसे ऑटो के दस्तावेज मांगे गए, तो सभी अलग-अलग बहाने बनाने लगे। इनमें से तो कुछ ऐसे थे, जो छोटे मोटे चालान तक के लिए तैयार हो गए, लेकिन जब आरटीओ की टीम बिना दस्तावेज देखे कार्रवाई करने तैयार नहीं हुई, तो सभी की पोल खुल गई। उक्त सभी ऑटो चालकों के पास रजिस्ट्रेशन के अलावा कोई कागजात नहीं था।
नहीं पहनता कोई भी वर्दी
ऑटो चालक वर्दी पहनने से परहेज करते हैं। 99 प्रतिशत ऑटो के चालक न तो वर्दी पहनते हैं और न ही उनके कपड़ो में नेम प्लेट नहीं होती है। यह ऑटो सुबह से रात तक शहर की सडक़ों पर फर्राटे भरते हैं, लेकिन टै्रफिक पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती।
बिना परमिट चार हजार से अधिक
शहर में दौडऩे वाले लगभग 2500 ऑटो के पास परमिट है। लेकिन चार हजार से अधिक ऐसे ऑटो हैं, जिनके पास या तो देहात का परमिट है या फिर उनका परमिट समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद वह शहर की सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। जानकारों की माने तो जिन ऑटो का परमिट समाप्त हो चुका है, उनके पास न तो बीमा है और न ही फिटनेस। ऐसे में यह खतरनाक साबित हो सकते हैं।
वर्जन
गोहलपुर, दमोहनाका और रांझी में कार्रवाई कर बिना परमिट दौड़ रहे 18 ऑटो जब्त किए गए हैं। वहीं नियम विरुद्ध दौड़ रहे 20 ऑटो के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
संतोष पॉल, आरटीओ
ये ऑटो किए गए जब्त
एमपी 20 आर 2864
एमपी 20 आर 2704
एमपी 20 आर 9373
एमपी 20 आर 0775
एमपी 20 आर 8944
एमपी 20 आर 8573
एमपी 20 आर 9248
एमपी 20 आर 8706
एमपी 20 आर 9173
एमपी 20 आर 8847
एमपी 20 आर 7969
एमपी 20 आर 9032
एमपी 20 आर 8767
एमपी 20 आर 4419
एमपी 20 आर 9367
एमपी 20 आर 4958
एमपी 20 आर 5350
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो