छात्रों को सुविधा और फायदा
विशेषज्ञों के अनुसार प्रोफ सिस्टम में पाठ्यक्रम को तीन समान में भाग में बांटकर समय भी बराबर दिया गया है। अभी पहले वर्ष में ही समय कम मिलने से पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को पूरा समय नहीं मिलता था। फिर परीक्षा और रिजल्ट में देर से पाठ्यक्रम पिछड़ता था। नई व्यवस्था में बराबर समय मिलने से पढऩे-पढ़ाने के पूरे अवसर के साथ डिग्री भी समय पर मिलेगी।

320 दिन प्रत्येक प्रोफ में कुल कार्यदिवस होंगे।
1920 कुल घंटे फस्र्ट प्रोफ में शिक्षण के लिए।
2240-घंटे दूसरे व तीसरे प्रोफे में शिक्षण।
15 दिन का प्रस्तावना कार्यक्रम पहले प्रोफ में होगा।
नया वेतनमान प्रतिमाह
असिसटेंट प्रोफेसर : 56100-177500 रुपए
एसोसिएट प्रोफेसर : 78800-209200 रुपए
प्रोफेसर : 123100-215900 रुपए
बीएएमएस में अब 18-18 माह के तीन प्रोफ और 12 महीने की इंटर्नशिप होगी। इसके सम्बंध में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने 16 फरवरी को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें अध्यापकों के वेतनमान का भी उल्लेख है।
- डॉ. राकेश पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आयुष मेडिकल एसोसिएशन