scriptशरीर के आर-पार हो गए नुकीले भाले, लडक़े ने उफ्फ तक नहीं किया- देखें वीडियो | badi khermai ke jaware, jawara julus in jabalpur | Patrika News

शरीर के आर-पार हो गए नुकीले भाले, लडक़े ने उफ्फ तक नहीं किया- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Apr 17, 2019 03:13:45 pm

Submitted by:

Lalit kostha

शरीर के आर-पार हो गए नुकीले भाले, लडक़े ने उफ्फ तक नहीं किया- देखें वीडियो

शरीर के आर-पार हो गए नुकीले भाले, लडक़े ने उफ्फ तक नहीं किया- देखें वीडियो

शरीर के आर-पार हो गए नुकीले भाले, लडक़े ने उफ्फ तक नहीं किया- देखें वीडियो

जबलपुर। श्री बड़ी खेरमाई मंदिर से मंगलवार शाम 7.30 बजे भक्तों ने उत्साह एवं आस्था भाव से जवारा विसर्जन जुलूस निकाला। गाजे-बाजे की धुन पर भक्तिभाव से काफी संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे। जवारों में मुख्य आकर्षण केन्द्र बानाधारी रहे। ये बानाधारी गालों से लेकर पूरे शरीर में बाना छिदवाए हुए जवारा जुलूस में चल रहे थे। मातारानी के जयकारों के बीच आस्था की शक्ति इन बानाधारियों को देखकर पता चल रही थी। जिनके मुंह से उफ्फ तक नहीं निकला। बल्कि वे प्रसन्न मुद्रा में माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

news facts-

मां भगवती की उपासना: विसर्जन जुलूस में नजर आया आस्था का सैलाब
श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत व प्रसाद वितरण
बड़ी खेरमाई मंदिर से आस्था के साथ निकली जवारा विसर्जन शोभायात्रा
हाथों में ध्वज लेकर चलते हुए युवाओं ने भगवती का जयघोष किया। श्री बड़ी खेरमाई मंदिर से 367वें वर्ष जवारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। गोंडवाना कालीन मंदिर के जवारा जुलूस में एक किमी लम्बाई तक भक्तों का तांता लगा रहा। व्रतधारी मातृशक्ति ने हरीतिका के प्रतीक जवारा कलश धारण किया तो युवाओं ने श्रद्धा के साथ भक्ति की। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया और प्रसाद वितरित किए। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदर्श मुनि त्रिवेदी, शशिकांत मिश्रा, शरद अग्रवाल, अनिल पाल, राहुल चौरसिया, मदन लाल सोनकर, जयकांत उपाध्याय, सुरेश आहुजा, आशीष त्रिवेदी शामिल हुए।

यहां जुलूस आज
बूढ़ी खेरमाई- बूढ़ी खेरमाई चारखम्भा से बुधवार शाम 7 बजे जवारा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। भगवती की झांकी के साथ काफी संख्या में भक्त जुलूस में शामिल होंगे।
मां सिद्धिदात्री माता-मां सिद्धिदात्री माता मंदिर समिति खटीक मोहल्ला के तत्वावधान में बुधवार शाम 7.30 बजे 39वां जवारा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र जांगड़े ने जानकारी दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो