सरकारी जमीन से चुराई मुरम जबलपुर. सरकारी जमीन से मुरम चुराकर ले जा रहे डम्पर चालक और उसके मालिक को बरगी पुलिस ने गुुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डम्पर और मुरम जब्त कर ली है। बरगी पुलिस ने बताया कि खमरिया गांव में पुलिस ने डम्पर एमपी 20 जीए 4935 को रोका। चालक ने पूछताछ में अपना नाम दुर्गा नगर बरगी निवासी बैजनाथ मरकाम बताया। वह मुरम परिवहन के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में उसने बताया कि ग्राम पड़रिया की सरकारी भूमि से मुरम निकालकर वह बरगी के खापा ग्वारी गांव जा रहा था। उसे डम्पर मालिक दीपक यादव ने ऐसा करने के लिए कहा था। पुलिस टीम ने दीपक को भी पकड़ लिया। डम्पर गोरखपुर रामपुर निवासी राकेश यादव का है। उसने भतीजे दीपक को डम्पर चलवाने के लिए दिया था।