scriptBanking of two thousand crore units of electricity will be done | बारिश में लबालब हुए बांध, दो हजार करोड़ यूनिट बिजली की होगी बैंकिंग | Patrika News

बारिश में लबालब हुए बांध, दो हजार करोड़ यूनिट बिजली की होगी बैंकिंग

locationजबलपुरPublished: Jul 10, 2023 06:29:32 pm

Submitted by:

prashant gadgil

प्रदेश के सभी जल विद्युत गृहों से हो रहा बिजली का उत्पादन

 

hydropower plants
hydropower plants

जबलपुर . प्रदेश में अच्छी बारिश से बांध लबालब हो गए हैं। मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कम्पनी के सभी जल विद्युत गृहों से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इस बिजली का उपयोग प्रदेश को रोशन करने में हो रहा है। अतिरिक्त बिजली की बैंकिंग शुरू हो गई है। इस वर्ष लगभग दो हजार करोड़ यूनिट बिजली की बैंकिंग का लक्ष्य बिजली उत्पादन कम्पनियाें ने रखा है। समय पर सभी ताप विद्युत गृहों का भी मैंटेनेंस पूरा कर लिया गया है। बारिश के चलते फिलहाल बिजली की मांग कम है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.