जबलपुरPublished: Jul 10, 2023 06:29:32 pm
prashant gadgil
प्रदेश के सभी जल विद्युत गृहों से हो रहा बिजली का उत्पादन
जबलपुर . प्रदेश में अच्छी बारिश से बांध लबालब हो गए हैं। मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कम्पनी के सभी जल विद्युत गृहों से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इस बिजली का उपयोग प्रदेश को रोशन करने में हो रहा है। अतिरिक्त बिजली की बैंकिंग शुरू हो गई है। इस वर्ष लगभग दो हजार करोड़ यूनिट बिजली की बैंकिंग का लक्ष्य बिजली उत्पादन कम्पनियाें ने रखा है। समय पर सभी ताप विद्युत गृहों का भी मैंटेनेंस पूरा कर लिया गया है। बारिश के चलते फिलहाल बिजली की मांग कम है।