scriptnarmada dam : bargi dam के गेट खुले, छलक उठी लहरों की खूबसूरती- देखें वीडियो | bargi dam gate open today, see beautiful live videos | Patrika News

narmada dam : bargi dam के गेट खुले, छलक उठी लहरों की खूबसूरती- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Aug 09, 2019 01:19:11 pm

Submitted by:

Lalit kostha

बरगी डैम प्रबंधन ने 15 गेट खोलने का निर्णय लिया,
पिछले साल दो बार खुले गेट,
निचले इलाकों में अलर्ट जारी,
जबलपुर, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगोन

bargi dam gate open

bargi dam gate open

जबलपुर। मंडला, डिंडौरी, सिवनी में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया है। जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार सुबह से ही गेट खोले जाने की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग डैम पहुंच गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा तैनात कर दी गई है। गेट खुलना शुरू हो गए हैं। जल भराव को देखते हुए बरगी डैम प्रबंधन ने 15 गेट खोलने का निर्णय लिया है।

 

https://www.facebook.com/PatrikaJabalpur/videos/510774059371865/

नर्मदा की सहायक कही जाने वाली महानदी, हिरन नदी, गौर नदी, परियट नदी, शेर नदी, शक्कर नदी, सुहार, बेलकुंड समेत अन्य नदियों का पानी भी लगातार नर्मदा में मिल रहा है। स्थिति और जलाशय में पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी छोडऩे की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। डैम प्रबंधन बताया कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। इनमे जबलपुर, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो