scriptअच्छी खबर: बरगी बांध हो रहा लबालब, जल्द खुल सकते हैं गेट! | bargi dam jabalpur fulfill latest news | Patrika News

अच्छी खबर: बरगी बांध हो रहा लबालब, जल्द खुल सकते हैं गेट!

locationजबलपुरPublished: Jul 20, 2019 10:54:18 am

Submitted by:

Lalit kostha

धीरे-धीरे लबालब हो रहा बरगी बांध, दोगुना हुआ विद्युत उत्पादनकैचमैंट एरिया में बारिश होने से बढ़ा जल स्तर

bargi dam gates open

एक बार फिर खुले बरगी डैम के 7 गेट

जबलपुर . शहर में भले झमाझम बारिश नहीं हुई हो, लेकिन बरगी बांध का जल स्तर बढऩे लगा है। बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते यह संभव हो पाया है। बांध में लगातार 134 क्यूमेक पानी की आवक का सिलसिला जारी है। यही कारण है कि जहां रानी आवंती बाई सागर परियोजना की दोनों टरबाइनों से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया है, वहीं दोनों केनालों में भी भरपूर पानी छोड़ा जा रहा है। कैचमेंट एरिया में यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो कुछ हफ्तों में बरगी डेम अपने अधिकतम जल भराव स्तर तक पहुंच जाएगा। अमरकंटक, डिंडौरी और मंडला समेत नर्मदा के आसपास के जिले बरगी डेम के कैचमेंट एरिया में आते हैं। जानकारों की मानें तो लगातार बारिश होने पर पानी यदि बढ़ा तो जल्द ही गेट खोले जा सकेंगे। हालांकि अभी जलस्तर बढऩे में थोड़ा समय लगेगा।

बरगी बांध
अधिकतम जल स्तर:- 422.76 मीटर
शुक्रवार सुबह तक जल स्तर:- 414.70 मीटर
बांध में लगातार पानी की आवक:- 134 क्यूमेक
बिजली बनाने के लिए न्यूनतम जल स्तर:- 403 मीटर
विद्युत उत्पादन के लिए छोड़ा जा रहा पानी:-203 क्यूमेक
दांयी नहर के लिए छोड़ा जा रहा पानी:- 35 क्यूमेक
बांयी नहर के लिए छोड़ा जा रहा पानी:- 35 क्यूमेक
bargi dam, <a  href=
Bargi dam gate open, बरगी बांध” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/23/bargi_gate_4862194-m.jpg”>

दोनों टरबाइन चालू
बरगी डेम में पर्याप्त जल होने के चलते रानी आवंती बाई जल विद्युत परियोजना की दोनों टरबाइन भी चालू हैं। पहले केवल एक टरबाइन को उत्पादन के लिए चालू किया जा रहा था। लेकिन 16 जुलाई के बाद दोनों टरबाइनों से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया। टरबाइन अब 16 से 21 घंटे तक विद्युत उत्पादन कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां पर विद्युत उत्पादन दोगुना तक हो गया है।
बिजली बनाने की यूनिट

 

45-45 मेगावॉट की दो यूनिट
166.7 बार एक मिनिट में घूमती है टरबाइन
160 क्यूबिक पानी प्रति सेकेण्ड पड़ती है आवश्यकता


18 जुलाई का विद्युत उत्पादन
यूनिट क्रमांक:- 01
कुल चली:- 21 घंटे
कब से कब चली:- रात 12 बजे से सुबह 5.30 तक, सुबह 8.20 बजे से रात 12 बजे तक

यूनिट क्रमांक:- 02
कुल चली:- 16 घंटे 10 मिनिट
कब से कब चली:- सुबह 6.50 बजे से 9.00 बजे तक, सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक


विद्युत उत्पादन
तारीख-उत्पादन किलोवॉट ऑवर में
12 जुलाई-1014139
13 जुलाई-982167
14 जुलाई-989053
15 जुलाई-1004864
16 जुलाई-1417884
17 जुलाई-1708280
18 जुलाई-1466832

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो