scriptबरगी डैम लबालब, नौ गेट से छोड़ा जा रहा पानी, उफनाई नर्मदा | bargi dam jabapur | Patrika News

बरगी डैम लबालब, नौ गेट से छोड़ा जा रहा पानी, उफनाई नर्मदा

locationजबलपुरPublished: Sep 21, 2021 07:27:52 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

जबलपुर सहित नर्मदा के सभी घाट जलमग्न, प्रशासन ने सुरक्षा पहरा बढ़ाया

dsc_0492.jpg

जलमग्न ग्वारीघाट, मंदिर डूबे।

जबलपुर। बरगी डैम सीजन में पहली बार लबालब हो गया है। डैम का जल स्तर सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। नौ गेट खुले हुए हैं जिनसे वृहद स्तर पर पानी छोड़ा जा रहा है। शाम 4 बजे तीन गेट की ऊं चाई एक मीटर तक बढ़ा दी गई है। डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा तटों में जल स्तर बढ़ रहा है। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट में कई मंदिर डूबे हुए हैं। लम्हेटाघाट व भेड़ाघाट में भी जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। डैम का जल स्तर सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए कं ट्रोल रूम की टीम कैचमेंट इलाकों में नजर रख रही है। नर्मदा के तटवर्ती इलाकों से लोगों को दूर रहने अलर्ट किया गया है।
सुबह झमाझम बारिश, दोपहर में खिली धूप
शहर में सोमवार को देर रात और मंगलवार को अल सुबह झमाझम बारिश हुई। कई जगह मुख्य मार्ग और रिहायशी इलाकों की कई सडक़ों में पानी भर गया। रुक-रुककर हुई बारिश के कारण सुबह के समय मौसम में ठंडक घुल गई। दोपहर में धूप खिली और उमस ने बेचैन किया। चौबीस घंटे में 8.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सीजन में अब तक 623.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। आसमान में बाद छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना है।

यह है स्थिति
422.76 मीटर मौजूदा जल स्तर
422.76 मीटर अधिकतम जल स्तर
1157 क्यूमेक पानी की आवक
1155 क्यूमेक पानी की निकासी
9 गेट खुले
6 गेट आधा मीटर खुले
3 गेट 1 मीटर खुले
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो