beautiful girl dress design : फ्लोरल प्रिंट ट्रेंडी, फैब्रिक में भी शिफॉन और जॉर्जेट पसंदीदा
फ्लोरल प्रिंट ट्रेंडी, फैब्रिक में भी शिफॉन और जॉर्जेट पसंदीदा

जबलपुर। स्प्रिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह वह सीजन होता है जब मौसम में जहां खुशनुमा रंगत नजर आने लगती है, वहीं प्रकृति अपना पुराना शृंगार भी उतार देती है। बदले मौसम का असर लोगों पर भी नजर आता है। इसके चलते जहां अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज कर लेते हैं, वहीं फैशन में भी बदलाव ला रहे हैं। स्प्रिंग सीजन का सबसे ज्यादा कनेक्शन फ्लोरल ड्रेसेज से लगाया जाता है। यही वजह है कि स्प्रिंग सीजन के ऑन होते ही शहर में गल्र्स और लेडीज द्वारा स्प्रिंग सीजन के वियर्स पसंद किए जा रहे हैं।
स्प्रिंग सीजन: चेंज हुआ फैशन, लाइट वेट फैब्रिक से पर्सनैलिटी को मिल रहा है परफेक्ट लुक

मूड के अकॉर्डिंग आउटफिट्स
सिटी गल्र्स का कहना है कि इन दिनों में वे मूड के अकॉर्डिंग आउटफिट्स पसंद कर रही हैं। कॉलेज इन दिनों बंद हैं ऐसे में कहीं आने जाने के लिए वे स्प्रिंग से जुड़े कलेक्शन ही पसंद कर रही हैं। मार्केट में भी सीजन को देखते हुए स्प्रिंग
सीजन से जुड़े आउटफिट्स मिल रहे हैं। ऐसे में ब्लॉक प्रिंट की डिमांड
भी सिटी गल्र्स के बीच नजर आ रही है।

फ्लोरल प्रिंट की डिमांड
सीजन में सबसे ज्यादा फ्लोरल प्रिंट की डिमांड होती है, क्योंकि स्प्रिंग सीजन का सीधा फूलों से होता है। इसलिए इस तरह के ड्रेसेज को सिटी गल्र्स और लेडीज सबसे ज्यादा पहनना पसंद कर रही हैं। यह सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नहीं, इंडो वेस्टर्न और ट्रेडिशनल साड़ी में भी नजर आ रहा है।

फैब्रिक का बदला सलेक्शन
सिटी गल्र्स का कहना है कि स्प्रिंग सीजन ऑन होते ही फैब्रिक का सलेक्शन भी बदल चुका है। ऐसे में मार्च और अप्रैल मंथ के लिए वे डिफरेंट आउटफिट्स का सलेक्शन कर रहे हैं। इसमें शिफॉन और जॉर्जेट की डिमांड ज्यादा है। इसके साथ ही क्रेप और चिकन मैटेरियल भी अधिक पसंद किया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज