scriptघर पर सज रहा था शादी का मंडप, बारात से पहले लडक़ी ने प्रेमी संग ले लिए फेरे | beautiful girl love marriage story in hindi | Patrika News

घर पर सज रहा था शादी का मंडप, बारात से पहले लडक़ी ने प्रेमी संग ले लिए फेरे

locationजबलपुरPublished: Jul 24, 2018 10:16:19 am

Submitted by:

Lalit kostha

घर पर सज रहा था शादी का मंडप, बारात से पहले लडक़ी ने प्रेमी संग ले लिए फेरे
 

beautiful girl love marriage story in hindi

beautiful girl love marriage story in hindi

जबलपुर। पढ़े लिखे होने के बाद भी समाज में अब भी बहुत की कुरीतियां व्याप्त हैं। इनमें एक कुरीति प्रेम विवाह या अंतरजातीय विवाह भी शामिल है। ऐसा करने वाले जोड़े को या तो उनके परिजन ही मिटा देना चाहते हैं या फिर समाज के सम्मान की आड़ लेकर उनकी हत्या तक कर दी जाती है। वहीं कुछ लोग इन रिश्तों को अब अपनाने लगे हैं। एक नया मामला जबलपुर में सामने आया है। जिसमें प्रेमी जोड़े को उसके परिजनों से ही जान का खतरा हो गया है। मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने खुद प्रेमी जोड़े के घर जाकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है। परिजनों को प्रेम से सख्ती दिखाते हुए हिदायत भी दे दी है।

news fact-

सुहागी का मामला
प्रेम विवाह के बाद दहशत में जोड़ा
एसपी परिजन को समझाने पहुंचे

ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त करते हुए सोमवार दोपहर एक जोड़ा एसपी कार्यालय पहुंचा। जोड़े की परेशानी और आशंकाओं को देखते हुए एसपी खुद उनके साथ सुहागी स्थित लडक़ी के घर पहुंच गए। वहां दोनों परिवारों की मौजूदगी में समझाया। उन्हें चेताया कि कपल बालिग है। कानूनन निर्णय ले सकते हैं।

लडक़ी को बहन बताते हुए कहा कि अब इसकी सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। एसपी ने बताया कि युवती की परिवार वालों ने मई में शादी तय कर रखी थी। इसके पहले ही उसने अपनी पसंद के लडक़े से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। इस बात से लडक़ी के घरवाले नाराज थे। लडक़ी को आशंका थी कि कहीं उसके घरवाले लडक़े की हत्या न कर दें। हाईकोर्ट से भी दोनों की सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी वजह से दोनों परिवारों की मौजूदगी में 15 मिनट तक बातचीत की। एसपी ने कहा पुलिस का दायित्व अपराध के बाद एफआईआर करना ही नहीं, वरन अपराध को होने से भी रोकना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो