scriptBeauty of india: हुस्न की परियों का बेमिसाल रैम्पवॉक, खूबसूरती जो देखते ही बने | Patrika News
जबलपुर

Beauty of india: हुस्न की परियों का बेमिसाल रैम्पवॉक, खूबसूरती जो देखते ही बने

10 Photos
6 years ago
1/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

2/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

3/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

4/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

5/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

6/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

7/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

8/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

9/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

10/10

जबलपुर। दिलकश अदाएं, मस्तानी चाल, खूबसूरती भी बेमिसाल। यह नजारा था मिसेज सेंट्रल इंडिया ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट का, जहां जबलपुर समेत अन्य शहरों की भी मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। मशहूर डिजाइनर्स के परिधानों को पेश किया गया। होटल गुलजार में मैरिड वीमन मंच पर कैटवॉक करती दिखीं। शादी के बाद भी फैशन की फील्ड में नाम कमाया जा सकता है, इसी मकसद के साथ कई पार्टिसिपेंट्स मंच पर उतरीं। इंडोवेस्टर्न, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल समेत अन्य राउंड में कॉम्पीटिशन हुआ। जजमेंट प्रीति कुमार ने किया। आयोजन में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. राजीव सक्सेना बतौर अतिथि शामिल हुए।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.