scriptबारिश में भी नहीं धुलता ये खास मेकअप, makeup tips in hindi | beauty tips for rainy season in hindi | Patrika News

बारिश में भी नहीं धुलता ये खास मेकअप, makeup tips in hindi

locationजबलपुरPublished: Jul 21, 2018 02:36:42 pm

Submitted by:

Lalit kostha

यहां मिल रही मुफ्त सलाह

beauty tips for rainy season in hindi

beauty tips for rainy season in hindi

जबलपुर। बारिश का मौसम आते ही हर जगह माहौल खुशनुमा हो जाता है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम रेगुलर मेकअप करने वाली लेडीज को होती है, जो बारिश की वजह से मेकअप फैलने के डर से इसका यूज करना ही बंद कर देती हैं।

read more-

अब घर पर बनाएं हेल्दी पिज्जा, बर्गर और चाइनीज नूडल्स

इस ड्रेस की दीवानी हुईं सिटी गर्ल्स, दिखती हैं सबसे सुंदर

news fact-

चेहरे पर वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना ही ऑप्शन
रिमझिम बारिश में भी रखें अपनी ब्यूटी को खास

ऐसे में मौसम के हिसाब से मेकअप करने का तरीका भी बदलना पड़ता है। इस मौसम में चेहरे पर वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना ही एक ऑप्शन है, ताकि इस मौसम में भी खुद को सुंदर बनाए रखा जा सके। ब्यूटी एक्सपर्ट रेवती राणा बताती हैं कि खुबसूरत दिखना हर लेडी की चाहत होती है और बारिश उनकी खुबसूरती को खराब न करे इसके लिए कई सारे ब्यूटी टिप्स को यूज करके रिमझिम में भी ब्यूटी को बरकरार रखा जा सकता है।

ब्यूटी टिप्स
– बरसात के मौसम में फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें। इसकी जगह फेस पाउडर लगाएं, लेकिन फेस पाउडर भी जरूरत से ज्यादा न लगाएं।
– ब्लशिंग करने के लिए क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें, क्योंकि चेहरे पर पानी पडऩे की वजह से ब्लश फैलने का खतरा नहीं रहता।
– आई शैडो के लिए हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। जैसे गुलाबी, कत्थई आदि रंग चुनें लेकिन इसमें क्रीम शैडो की जगह पाउडर शैडो यूज करें।
– इस मौसम में मस्करा लगाने से बचें, क्योंकि इसके फैलने का खतरा अधिक रहता है।
– आई लाइनर में भी लिक्विड की जगह पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें।
– ग्लासी की जगह मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह ज्यादा देर तक होंठों पर टिकी रहती है और फैलने का खतरा नहीं रहता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो