जबलपुर

Beauty Tips : घर बैठे चुटकियों में करें मेक-अप, नेचुरल रंगत के साथ पाएं ग्लोइंग स्किन

‘मेकअप जो न लगे मेकअप’ जैसे लुक के लिए मिनरल कॉन्सेप्ट

जबलपुरJun 10, 2019 / 01:22 am

abhishek dixit

beauty tips,beauty tips for girls,beauty tips in hindi for glowing skin,

जबलपुर. यदि आप ऐसा मेकअप चाहती हैं, जो दिखाई न दे, तो मिनरल मेकअप आपके लिए परफेक्ट है। इस मेकअप की खास बात यह है कि इसमें नेचुरल चीजें यूज में ली जाती हैं। इसमें कुछ प्रोडक्ट्स फ्रूट्स, विटामिन और बॉटेनिकल प्रोडक्ट्स से बने होते हैं। इससे स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि यह स्किन को और भी ज्यादा ग्लोइंग बनाने का काम करती है। खासतौर पर जिन लेडीज और गल्र्स की स्किन सेंसेटिव होती है, उनके लिए यह काफी बेस्ट लुक इन्हेंस करता है। इस लेटेस्ट ट्रेंड को हर एज ग्रुप की महिलाएं पसंद कर रही हैं। मिनरल मेकअप जहां सोबर और सिंपल लुक देता है, वहीं यह स्किन पर झुर्रिया और डार्क स्पॉर्ट भी नहीं होने देता।

बादाम और जैतून ऑयल
मिनरल मेकअप में उपयोग में लाए जाने वाले प्रोडक्ट्स भी नेचुरल एलीमेंट्स से भरे होते हैं। इसमें बादाम और जैतून ऑइल स्किन को नरिश और ग्लो करने में सबसे ज्यादा हेल्पफुल साबित हो रहे हैं।

बढ़ाता है ग्लो
इन दिनों मार्केट में कई तरह की क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे आ रहे हैं, जो कि स्किन पर अप्लाय करने के बाद भी हैवी नहीं लगते। इसमें सीसी और बीबी क्रीम खास होती हैं। इसी तरह से स्किन की नेचुरल रंगत को बढ़ाने के लिए सिटी पार्लर आर्टिस्ट कुछ ऐसे एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, जो कि मिनरल्स प्रोडक्टस से स्किन को ग्लोइंग बना रहे हैं।

एंटी रिंकल का काम
मिनरल मेकअप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिटी गल्र्स और लेडीज द्वारा रिंकल को हटाने और रिंकल जैसे प्रॉब्लम को न होने देने के लिए किया जा रहा है। ऐसे लेडीज जिनकी स्किन ड्राइ होती है, उन्हें झुर्रियों की सबसे ज्यादा टेंशन होती है। ऐसे में मिनरल ब्यूटी ट्रीटमेंट और मेकअप उनके द्वारा सबसे ज्यादा फॉलो किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यंग एज की गल्र्स भी ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए मिनरल मेकअप को चुन रही हैं।

Home / Jabalpur / Beauty Tips : घर बैठे चुटकियों में करें मेक-अप, नेचुरल रंगत के साथ पाएं ग्लोइंग स्किन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.