पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि करीब तीन माह पहले 29 नवंबर 2021 को दोपहर में परासिया हार गांव में रहने वाले 60 वर्षीय गया प्रसाद कुशराम की अज्ञात आरोपियों ने सिर काट कर हत्या कर दी थी, हत्या के बाद हमलावर मृतक गया प्रसाद का सिर अपने साथ ले गए थे और घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाले के किनारे सिर को दफना दिया था। पुलिस को जांच के दौरान एक टूटा हुआ बैंत घटनास्थल पर मिला था और इसी के जरिए पुलिस कातिलों तक पहुंची। तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि टूटा हुआ बेंत परासिया निवासी विजय कुमार बरकड़े उम्र 24 वर्ष का है। उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने पिता व साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
भाई की आंखों के सामने बहन ने किया सुसाइड, 4 महीने पहले हुई थी शादी
पूछताछ में आरोपी विजय ने बताया कि उसकी मां और बहन बीमार रहती थी। इलाज के साथ ही झाड़-फूंक भी कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उसे शक था कि गया प्रसाद जादू टोना कर रहा है। इसी शक में विजय ने पिता और भतीजे सहित अन्य साथियों के साथ योजना बनाई और खेत की टपरी पर सोने गए बुजुर्ग गयाप्रसाद की हत्या कर दी थी। आरोपी गयाप्रसाद को मारने के बाद उसका सिर काटकर साथ ले गए थे और नाले के बाद मिट्टी में दफन कर दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल विजय कुमार के पिता शंकरलाल बरकड़े , शिव कुमार उर्फ भूरा , अखिलेश उर्फ फागूलाल , जगराम सोयाम को गिरफ्तार किया है।
देखें वीडियो- आरपीएफ ने पकड़ा 20 लाख रुपये से अधिक का सोना