जबलपुर

एक करोड़ चार लाख से अधिक को लाभ

इंदिरा गृह ज्योति योजना

जबलपुरJan 10, 2020 / 07:57 pm

virendra rajak

जबलपुर. इंदिरा गृह ज्योति योजना में दिसम्बर 2019 में प्रदेश के एक करोड़ 4 लाख 25 हजार 374 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इनमें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 42 लाख 61 हजार 971, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 29 लाख 23 हजार 440 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 32 लाख 39 हजार 963 लोग शामिल हैं।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 93.71 प्रतिशत, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 84.52 प्रतिशत एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 86.52 प्रतिशत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। तीनों विद्युत वितरण कम्पनी में कुल लाभार्थियों का प्रतिशत 88.82 तक रहा है। इंदिरा गृह ज्योति योजना में 374 करोड़ की सब्सिडी- इंदिरा गृह ज्योति योजना में दिसम्बर में ही कुल 374 करोड़ 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। इसमें से पूर्व क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 130 करोड़ 18 लाख, मध्य क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 121 करोड़ 43 लाख और पश्चिम क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 122 करोड़ 49 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है।
दिसम्बर में सही किए गए 6016 गलत बिजली बिल
प्रदेश में गलत बिजली बिल के निराकरण के लिए गठित समितियों ने दिसम्बर में 6016 प्रकरणों का निराकरण किया। इसमें से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 2317, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 1124 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 2575 प्रकरणों का निराकरण किया गया। तीनों विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में 1210 समितियों का गठन हुआ था। इनमें से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 448, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 330 और पश्चिम क्षेत्र में विद्युत वितरण कम्पनी में 432 समिति बनाई गई हैं।

Hindi News / Jabalpur / एक करोड़ चार लाख से अधिक को लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.