scriptभारत बंद – कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन, मौके पर पहुंची पुलिस, see video | bharat bandh live - congress bharat bandh | Patrika News

भारत बंद – कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन, मौके पर पहुंची पुलिस, see video

locationजबलपुरPublished: Sep 10, 2018 11:36:53 am

Submitted by:

deepak deewan

कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन, मौके पर पहुंची पुलिस

congress bharat bandh

congress bharat bandh

जबलपुर. पैट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है। रेलवे स्टेशन के नजदीक इंदिरा मार्केट आज करीब 80 फ़ीसदी बंद है। यहां के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं क्योंकि मामला सीधे रूप से महंगाई से जुड़ा हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों से जुड़ा हुआ है इसलिए सारे व्यापारी इसके पक्ष में नजर आ रहे हैं। व्यापारी महंगाई से बहुत परेशान है। व्यापारियों के अनुसार माल भाड़ा बढ़ चुका है डीजल की कीमतों के कारण और उपभोक्ता को भी महंगी वस्तुएं मिल रही हैं। इस कारण व्यापारी और ग्राहक में आमतौर पर विवाद की स्थिति बनती है . इसलिए वह पूरी तरह बंद के समर्थन में नजर आ रहे हैं. फिलहाल तो किसी दुकानदार ने दुकान नहीं खोली है। दवाइयां और कुछ छुटपुट चीजें ही मिल पा रही हैं । फल सब्जी और होटल खुली हुई है।
गढ़ा क्षेत्र का ज्यादातर मार्केट खुला हुआ है। गंगा नगर, गढ़ा, मुख्य बाजार त्रिपुरी चौक, धनवंतरी नगर पुरवा क्षेत्र में दुकाने खुली हैं। पेट्रोल पंप सहित यादव कॉलोनी के बाजार खुले हुए हैं।
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन कराया बंद
बलदेव बाग क्षेत्र में कांग्रेिसयों ने उग्र प्रदर्शन किया, यहां पैट्रोल पंप बंद कराया गया, बाद में पुलिस आई। बंद को देखते हुए मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में जहां सोमवार के लिए स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है वहीं कई जगहों पर पेट्रोल पंप आधे दिन बंद रहेंगे। जबलपुर में भारत बंद का अध्ययन-अध्यापन पर फर्क नहीं पड़ा है यहां स्कूल और कॉलेज खुले हैं। सभी आपातकालीन सेवाएं बहाल रहेंगी।

पैट्रोल की कीमतें कम नहीं हो रहीं है बल्कि बढ़ती ही जा रहीं हैं। जबलपुर में तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में जैसे आग लग गई है। यहां सोमवार को पेट्रोल 86.38 रुपए और डीजल 76.65 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। यह कीमत अब तक की उच्चतम स्तर की होगी। आम उपभोक्ताओं ने इस वृद्धि पर गहरी नाराजगी प्रकट की है हालांकि उनके पास अन्य कोई विकल्प भी नहीं है। इस मुद्दे पर भारत बंद का शहर में मिला जुला असर दिख रहा है। वैसे आमजीवन ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो