नर्मदा पर सरस्वतीघाट में शुरू हुआ पुल निर्माण
अब घटेगी दूरी, नर्मदा किनारे बढ़ेगा पर्यटन
अब तिलवारा पुल पार कर डगडगा हिनौता से होते हुए नर्मदा के दक्षिण तट पर नहीं जाना होगा। 26 करोड़ की लागत से साढ़े चार सौ मीटर लंबे पुल का निर्माण होना है। इसके लिए नदी के दोनों तट पर पाइलिंग का काम शुरू हो गया है। पुल का निर्माण पाइल फाउंडेशन पर होना है।
रुद्रकुंड-त्रिशूलभेद देख सकेंगे श्रद्धालु
अभी तक भेड़ाघाट आने वाले पर्यटक धुआंधार, पंचवटी देखने के साथ ही बंदरकूदनी तक नौका विहार कर ही वापस लौट जाते हैं। जबकि ऋषि जाबालि, ऋषि भृगु की तपोस्थली नर्मदा के किनारे इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में धार्मिक पर्यटन के केन्द्र स्थित हैं। सरस्वतीघाट व लम्हेटाघाट में पुल का निर्माण हो जाने से पर्यटक नर्मदा के दक्षिण तट पर स्थित शनि कुंड, इंद्रगया, ब्रह्माकुंड, सूर्यकुंड, चंद्रकुंड, लक्ष्मीकुंड, गुरू कुंड, हनुमान कुंड, त्रिशूल भेद, रुद्रकुंड, बूढ़ादेव जैसे धार्मिक पर्यटन केन्द्रों तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही न्यू भेड़ाघाट, लम्हेटी छोर में स्थित ईको पर्यटन केन्द्र तक पर्यटकों की पहुंच आसान हो जाएगी। सालों पहले बंद हो चुकी मार्बल की खदान जो अब आकर्षक स्वरूप ले चुकी हैं, पर्यटक उन्हें भी देख सकेंगे।
पंचकोसी परिक्रमा होगी सुगम
पुण्यसलिला नर्मदा की पंचकोसी परिक्रमा विराट रूप लेती जा रही है। विशेष तिथियों पर आयोजित होने वाली पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नर्मदा पर पुल नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को अभी तक दो स्थान पर नाव से नदी पार करना पड़ती है। पिछले साल लम्हेटाघाट में केबल स्टे ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। अब सरस्वतीघाट में भी पुल का निर्माण शुरू हो गया है।