scriptरोमानिया से आए वैज्ञानिकों को भाया भेड़ाघाट, आश्चर्यजनक है यह नजारा | Bhedaghat's view is amazing, this is a sight of wonderful nature | Patrika News
जबलपुर

रोमानिया से आए वैज्ञानिकों को भाया भेड़ाघाट, आश्चर्यजनक है यह नजारा

भेड़ाघाट के संगमरमी सौंदर्य देखकर कहा यह आश्चर्यजनक, वित्त मंत्री ने कहा था यह शहर के अतिथि, डॉ. एनका टोमेस्कू एवं डॉ ग्रेबियल इग्नेट ने देखा भेड़ाघाट के सौंदर्य को
 

जबलपुरJan 23, 2020 / 12:20 pm

Mayank Kumar Sahu

Bhedaghat's view is amazing, this is a sight of wonderful nature

Bhedaghat’s view is amazing, this is a sight of wonderful nature

जबलपुर।
आश्चर्यजनक….यह प्राकृति की अनुपम देन है। एेसा लगता है कि प्रकृति ने यहां अपनी पूरी छटा बिखेरी है। कुछ एेसे ही शब्द रोमानिया से शहर आए वैज्ञानिक डॉ एनका टोमेस्कू एवं डॉ. गेब्रियल इग्नेट के रहे। भेड़ाघाट के अप्रितम सौंदर्य को देखकर दोनों ही अभिभूत रह गए। दरअसर डॉ. टोमेस्कू एवं डॉ. गेब्रियल वेटरनरी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय नेशनल कांग्रेस ऑन केनाइन प्रेक्टिस एंड नेशनल सिम्पोजियम में विवि प्रशासन के आमंत्रण पर पहुंचे थे। रुमानिया में पशुओं को लेकर काम कर रहे हैं। उद्घाटन के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भानोत को जब रुमानिया से वैज्ञानिकों के आने की खबर मिली तो भानोत ने उन्हें अपना अतिथि बताते हुए उन्हें भेड़ाघाट, बरगी, चौसट जोगिनी, नौका विहार कराने, भम्रण पर ले जाने के लिए कहा था। मंगलवार को वीयू प्रशासन ने स्पेशल वाहन किया तो वहीं मंत्री ने तुरंत सभी व्यवस्थाएं कीं। प्रो.आदित्य मिश्रा ने बताया कि सम्याभाव के चलते एवं वापस दिल्ली से रुमानिया रवाना होने के चलते वे ज्यादा जगह नहीं गए लेकिन अगली बार आने का वादा किया।

अशोका में देखा था भेड़ाघाट

भेड़ाघाट के सौंदर्य और शहर की हरियाली को देखकर प्रशंसा की। अशोका में देखा था भेड़ाघाट बैंगलुरु, चैन्नई, केलर, लुधियाना, लखनऊ आदि शहरों से आए वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों को भेड़ाघाट, बंदर कूंदनी, ग्वारीघाट एवं त्रिपुर सुंदरी मंदिर का भ्रमण कराया गया। लुधियाना से आए डॉ.एनएस रंधावा, डॉ.सूद ने प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को लेकर अप्रितम बताया। बाहर से आए वैज्ञानिकों ने कहा कि फिल्म अशोका में भेड़ाघाट के सौंदर्य को देखा था। यहां आने पर विवि प्रशासन से अनुरोध पर आज नजदीक से देखने का मौका मिला।महाविद्यालय से डॉ.अपरा शाही, डॉ. देवेंद्र गुप्ता, डॉ.नितिन बजाज ने शहर की प्राकृतिक स्थलों, प्राचीन मंदिरों से अवगत कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो