READ MORE-
प्राचीन जैन मंदिर से 300 साल पुरानी 70 किलो वजनी मूर्ति चोरी
मप्र की बिजली कम्पनी ने समझौता करके 251 लाख की दी राहत
बारूदी सुरंगों से भी सुरक्षित निकालेगा ये वाहन, सेना, सीआरपीएफ में बढ़ी डिमांड
दिनभर बादल छाए, लोगों को गर्मी से मिली कुछ राहत
मौसम के मिजाज में सोमवार को परिवर्तन हो गया। सुबह से छाए बादलों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। रविवार को जहां पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस था तो सोमवार को यह गिरकर 40 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अधिकतम तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है। मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह के समय नमी 36 प्रतिशत व शाम के समय नमी 18 प्रतिशत दर्ज की गई। दक्षिण पश्चिमी हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटा से चली। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।