scriptसीबीएसई ने किया बड़ा फेरबदल, परीक्षा में अब नहीं होंगे सब्जेक्टिव सवाल! | Big Decesion by CBSE, there will be no subjective questions in exam | Patrika News

सीबीएसई ने किया बड़ा फेरबदल, परीक्षा में अब नहीं होंगे सब्जेक्टिव सवाल!

locationजबलपुरPublished: Mar 23, 2019 09:04:29 pm

Submitted by:

abhishek dixit

नेशनल एसेसमेंट सर्वे के बाद ई मार्किंग स्कीम को इंट्रोड्यूस

Education,RBSE,Board exam,board exam result,education news in hindi,

NDA,NEET CBSE,UPSC,CBSE CTET,CBSE CTET exam,Now access lost papers CBSE eases process to get l,SSC,UPSC NDA,MP Board Datesheet,MPPSC,CBSE results,MP Board exam,class 10 cbse results,MP board and CBSE results,CBSE Results 2016,CBSE result CBSE result 2017 CBSE 12th result 2017 CBSE results 2017 CBSE 12th result 2017 CBSE result 2017 CBSE 12 result 2017 CBSE class 12 result 2017 12th CBSE result 2017 CBSE 12th Result 2017 CBSE Results 2017,

जबलपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2019-20 सेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अब स्टूडेंट्स की लर्निंग कैपेसिटी बढाऩे के लिए 10वीं और 12वीं के लिए नई मार्किंग स्कीम को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। जिसका फोकस स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल नॉलेज और थॉट प्रोसेस को विकसित करने पर होगा।

नेशनल एसेसमेंट सर्वे 2017-18 के मुताबिक सीबीएसई में 10वीं के स्टूडेंट्स की मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश और मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज में क्रमश: 52, 51, 53, 58 और 62 परसेंट परफॉर्मेंस रही है। वहीं एमएचआरडी ने 2021 में पीसा यानी प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट एसेसमेंट में शामिल होने का फैसला लिया है। 10वीं क्लास के इंटरनल टेस्ट के माक्र्स को स्टूडेंट्स की साल भर की परफॉर्मेंस के आधार पर डिवाइड किया जाएगा। 10वीं क्लास के 20 माक्र्स पहले 10+5+5 में डिवाइड थे।

नए प्रस्ताव के अनुसार 20 माक्र्स में से 10 माक्र्स पेन पेपर टेस्ट और 5 माक्र्स ओरल टेस्ट, कॉन्सेप्ट मैप और क्विज के होंगे। रेगुलर बेसिस पर क्लास में पढ़ाए गए टॉपिक्स पर भी स्टूडेंट्स के कॉन्सेप्ट को एग्जामिन करेंगे। टीचर को स्टूडेंट की माइंड मैपिंग करनी होगी और स्टूडेंट्स को 5 माक्र्स के पोर्टफोलियो में प्रोजेक्ट बनाने होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो