scriptजरा सम्हलकर… यहां खुद को पुलिस अफसर बताकर जेवर उतरवा लेते हैं बदमाश | big fraud in gold jewelery | Patrika News

जरा सम्हलकर… यहां खुद को पुलिस अफसर बताकर जेवर उतरवा लेते हैं बदमाश

locationजबलपुरPublished: Dec 01, 2018 07:43:07 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

अजीब कहानी सुनाकर वृद्धा के जेवर ले भागे चालबाज

big fraud in gold jewelery

अजीब कहानी सुनाकर वृद्धा के जेवर ले भागे चालबाज

जबलपुर। आपके घर की महिलाएं या बड़े बुजुर्ग यदि गार्डन, मंदिर या फिर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं, तो उन्हें जेवर पहनकर नहीं जाने दें। यदि जेवर पहनकर जाना जरूरी है तो विशेषकर वृद्ध महिलाओं को समझाईश दें कि वहे किसी की बातों में आकर जेवर आदि न उतारें। दरअसल जबलपुर व आसपास के क्षेत्र में ऐसे ठगों की टीम सक्रिय है, जो कोई न कोई कहानी गढकऱ महिलाओं के जेवर उतरवा लेती है। जब तक सच्चाई सामने आती है, तब तक धोखेबाज, ठग जेवर व अन्य सामन लेकर जा चुके होते हैं। इस तरह का एक और मामला शनिवार को सामने आया है। अब वृद्धा और उनके परिजनों के पासपश्चाताप के सिवाय और कोई विकल्प नहीं रह गया है।

माताजी साहब बुला रहे हैं
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलमोहर पार्क निवासी 70 वर्षीय शकुंतला गौतम शनिवार सुबह धोखाधड़ी का शिकार हो गईं। पुलिस के अनुसार शकुंतला शनिवार सुबह करीब 7 बजे रोजना की तरह घूमने निकली थीं। वे संजीवनी नगर दुर्गा मंदिर के पास पहुचीं ही थीं तभी उनके पास एक व्यक्ति आया। वह बोला माताजी आपको साहब बुला रहे है। उसके कहने पर वह उस व्यक्ति के पास पहुंचीं। उसने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया और माताजी को बातों के मायाजाल में उलझा लिया।

जेवर उतारकर रख लो नहीं तो…
पुलिस के अनुसार पुलिस अफसर के वेश में बैठा चालबाज बोला अम्मा अभी एक देवी जी घूम रही हैं। जो भी सोने चांदी के जेवर पहनी हैं। उन्हें चाकू मारकर जेवर छीन लेती हैं। आप अपने सोने के जेवर उतारकर दे दो, और सम्भाल कर रखेा। उन्होंने जेवर उतारने से मना किया तो उन्होंने जबरदस्ती उसके हाथों मे पहनी हुई सोने की 20 चूडिय़ां की 2 चूडिय़ां, 4 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी, 6 ग्राम वजनी संतान सातें की सोने की रिंग उतरवाकर अपने पास रख लिये और बाद मे एक पेपर मे लपेटकर उन्हें दे दिये। वह घर की ओर थोडा चलीं और फिर उस कागज की पुडिय़ा को खोलकर देखा तो उसमें नकली सोने जैैसी चार चूडियॉ मिलीं। उन्होंने पलटकर देखा वे व्यक्ति नहीं दिखे। माताजी को समझ में आया कि चालबाज उनके जेवरात लेकर फुर्र हो चुके हैं।

2 मोटर साइकिलों में थे चालबाज
पुलिस के अनुसार चारों व्यक्ति देखने मे गोरे हट्टे-कट्टे करीब साढे पॉच फिट के 2 अलग-अलग मोटर सायकिलों पर थे। पहला व्यक्ति स्काई ब्लू कलर की जींस, काला जूता और सफेद शर्ट, बा्रउन जर्किन पहना था। दूसरा व्यक्ति हल्के नीले रंग का जींस, लाईट ग्रे जर्किन टोपी सहित और तीसरा व्यक्ति ब्राउन जींस काली जर्सी तथा चौथा व्यक्ति ब्राउन काला नीला जीसं व काली जर्किन पहने हुए था। महिला की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट पर धारा 419,420,34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश पतासाजी जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो