scriptIndian Railway की बड़ी सौगात, अब कमजोर आयवर्ग को भी मिल सकेगी ये सुविधा | Big initiative of Indian Railways AC Coaches at cheap price for general passengers | Patrika News

Indian Railway की बड़ी सौगात, अब कमजोर आयवर्ग को भी मिल सकेगी ये सुविधा

locationजबलपुरPublished: Jul 04, 2021 02:28:02 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-15 कोचों की पहली रैक रवाना

भारतीय रेल की कमजोर आय वर्ग यात्रियों को बड़ी सौगात

भारतीय रेल की कमजोर आय वर्ग यात्रियों को बड़ी सौगात

जबलपुर. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश के सामान्य (निम्न मध्यम आय वर्ग) के यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रही है। वो लोग जो रेलवे के वातानुकूलित बोगियों में सफर को सपना मानते रहे, उनका सपना जल्द साकार होगा क्योंकि रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए अलग से बोगी तैयार करने में जुटा है। ऐसे में बहुत जल्द निम्न मध्यम आय वर्ग का सपना भी पूरा होगा।
हवाई यात्रा की तर्ज पर ट्रेन में इकोनामी टियर

जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे अब सस्ते दर पर एसी कोच में लोगों को सफर करने की सुविधा देने जा रहा है। इसके तहत हवाई यात्रा की तर्ज पर अब ट्रेनों में भी रेलवे इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच लगाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सब कुछ ठीक रहा तो रेलवे इसी साल कई मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में सस्‍ते किराए वाले 806 इकोनॉमी टियर-3 एसी कोच लगा देगा। वैसे जानकारी के अनुसार इस कोरोना काल में रेलवे ने ऐसी 15 बोगियां रवाना भी कर दी हैं। तैयारी है कि जैसे-जैसे कोच तैयार होते जाएंगे। उन्हे ट्रेनों में जोड़ कर यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जाने लगेगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो सबसे अधिक कोच इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री, तैयार कर रहा हैं। ये कोच सामान्‍य एसी 3 टियर कोच जैसे ही होंगे। योजना के तहत कुछ कोच तैयार कर ट्रेन में लगाने की शुरुआत हो चुकी है।
 इकनामी टियर-3 के एसी कोच
योजना के मुताबिक वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लिए 806 कोच तैयार करने का लक्ष्‍य रखा गया है। एंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में 344, रेल कोच फैक्‍ट्री में 177 और मॉडर्न कोच फैक्‍ट्री में 285 कोच बनाए जा रहे हैं। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार मार्च 2021 तक सभी कोच ट्रेनों में लगा दिए जाएंगे।
बर्थ भी ज्यादा
बताया जा रहा है कि जो इकोनॉमी एसी कोच बनाए जा रहे है, उसमें एक कोच अब 83 बर्थ की होगी। इन कोचों में सामान्‍य एसी 3 टियर कोच की तुलना में सफर सस्‍ता होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इकोनॉमी एसी कोच में बर्थ की संख्‍या अधिक है। सामान्‍य एसी 3 टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं। जबकि इसमें 11 अधिक यानि 83 बर्थ होंगी।
ये होंगी सुविधाएं
इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में रीडिंग के लिए पर्सनल लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी प्‍वाइंट, मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए खास सीढ़ी और विशेष स्‍नैक टेबल आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब लगाए जा रहे हैं।
“रेल कोच फैक्टरी ने कोरोना महामारी जैसे मुश्किल दौर में भी पहले ही 15 कोचों की पहली रैक रवाना कर दी है। अब देश का गरीब तबका भी एसी कोच में सफर का आनंद ले सकेगा।”-प्रकाश शिवनानी, रेल सलाहकार सदस्य, पश्चिम मध्य रेल जबलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो