जबलपुरPublished: Jul 13, 2023 09:41:35 am
Lalit kostha
अचानक एक तरफ का बैरियर हुआ बंद, सामने से आ गई ट्रेन, मच गई भगदड़- देखें वीडियो
जबलपुर। खितौला रेलवे फाटक में बुधवार उस वक्त भगदड़ की स्थिति मच गई, जब फाटक का एक तरफ का बैरियर ट्रेन जाने के बाद खुल गया, वहीं दूसरी तरफ का बैरियर बंद रह गया। इस बीच अचानक जबलपुर तरफ से सुपर फास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन आते देख ट्रैक के बीच फंसे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने की गरज से यहां वहां भागते नजर आए। स्थिति को भागते हुए ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को बीच फाटक में ही रोक दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक खुला तब कहीं लोगों ने राहत भरी सांस ली। इस पूरे मामले में रेल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई।