जबलपुर रेल मंडल में... - 135 जोड़ी यात्री ट्रेनों में अब जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी। - 30 के लगभग ट्रेनों में पहले ही जनरल टिकट शुरू हो चुकी हैं। - 15 रुपए का जनरल टिकट से आरक्षण शुल्क खत्म हो जाएगा।
------------ सभी स्टेशन को निर्देश जारी- मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जनरल टिकट के संबंध में सभी स्टेशनों पर बुकिंग लिपिकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा गया है कि कोविड-19 के कारण जिन यात्री गाडिय़ों में सामान्य टिकट का वितरण बंद था उन्हें अब चालू कर दिया जाए। यात्री की मांग के अनुसार उसे वांछित स्टेशन का सामान्य श्रेणी का टिकिट प्रदान किया जाए। इसके बाद सभी स्टेशनों पर जनरल टिकट काउंटर को पूरे समय खोलने की तैयारी कर ली गई है।
भीड़ नियंत्रित करने उठाया था कदम- कोरोना काल में जब संक्रमण चरम पर था तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के कोच में भी आरक्षण के दायरे में ले लिया गया था। यात्रियों को जनरल टिकट पर भी सीट नंबर दिया जा रहा था। 15 रुपए प्रति सीट रिजर्वेशन शुल्क वसूला जा रहा था। इस व्यवस्था के तहत आमतौर पर तुरंत मिलने वाली जनरल टिकट भी ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले तक ही मिलती थी। आसपास के स्टेशनों तक मेल-एक्सप्रेस में सफर में परेशानी हो रही थी।